दशहरा, दिवाली पर घर जाने के लिए रेलवे ने कर दिया कंफर्म टिकट का इंतजाम, इन ट्रेनों में आसानी से मिल जाएगी सीट
Indian Railways Festive Special Trains: पैसेंजर्स की राहत के लिए North Eastern Railways ने 30 जोड़ी ट्रेनों में 53 डिब्बे बढ़ा दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways Festive Special Trains: फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रेनों में कंफर्म सीटों को लेकर काफी मारामारी होती है. गणेश चतुर्थी के बाद अब लोग दशहरा और दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट की तलाश में हैं. ऐसे में अपने पैसेंजर्स के लिए Indian Railways ने कंफर्म सीट का इंतजाम कर दिया है. North Eastern Railways ने 30 जोड़ी ट्रेनों में 53 डिब्बे बढ़ा दिया है. ये पैसेंजर्स के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे
1. गाड़ी संख्या 22471 / 22472, बीकानेर - दिल्ली सराय- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.23 से 30.10.23 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.10.23 से 01.11.23 तक 02 द्वितीय शयनयान एवं 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है .
2. गाड़ी संख्या 20473 / 20474, दिल्ली सराय - उदयपुर सिटी - दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.10.23 से 30.10.23 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.10.23 से 31.10.23 तक 02 शयनयान साधारण एवं 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
3. गाड़ी संख्या 22475 / 22476, हिसार- कोयम्बटूर - हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 04.10.23 से 25.10.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर - दादर - बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.10.23 से 01.11.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
5. गाड़ी संख्या 12991 / 12992, उदयपुर - जयपुर - उदयपुर रेलसेवा में 01.10.23 से 31.10.23 तक 01 साधारण श्रेणी, 01 द्वितीय कुर्सीयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
6. गाड़ी संख्या 12495 / 12496, बीकानेर- कोलकाता- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.10.23 से 26.10.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 06.10.23 से 27.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
7. गाड़ी संख्या 20471 / 20472, बीकानेर पुरी बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.23 से 29.1.23 तक एवं पुरी से दिनांक 04.10.23 से 01.11.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
8. गाड़ी संख्या 22473 / 22474, बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस - बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.10.23 से 30.10.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.10.23 से 31.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
9. गाड़ी संख्या 22977 / 22978, जयपुर- जोधपुर - जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.10.23 से 30.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
10. गाड़ी संख्या 19613 / 19612 अजमेर- अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.10.23 से 28.10.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.10.23 से 29.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
11. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर- अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.10.23 से 28.10.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.10.23 से 29.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
12. गाड़ी संख्या 14804 / 14803, साबरमती - जैसलमेर- साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.10.23 से 01.11.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
13. गाड़ी संख्या 14819 / 14820, जोधपुर - साबरमती - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.10.23 से 02.11.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
14. गाड़ी संख्या 19608 / 19607, मदार- कोलकाता - मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 02.10.23 से 30.10.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 05.10.23 से 02.11.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
15. गाड़ी संख्या 19601 / 19602, उदयपुर सिटी - न्यूजलपाईगुडी - उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 09.10.23 से 30.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
16. गाड़ी संख्या 20487 / 20488, बाडमेर - दिल्ली - बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 02.10.23 से 30.10.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 03.10.23 से 30.10.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
17. गाड़ी संख्या 20489 / 20490, बाडमेर- मथुरा- बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.10.23 से 01.11.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
18. गाड़ी संख्या 12065 / 12066, अजमेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला - अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 02.10.23 से 31.10.23 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान व 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
19. गाड़ी संख्या 14807 / 14808, भगत की कोठी– दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 03.10.23 से 31.10.23 तक एवं दादर से दिनांक 04.10.23 से 01.11.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
20. गाड़ी संख्या 19666 / 19665, उदयपुर सिटी - खजुराहो - उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.10.23 से 02.11.23 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
21. गाड़ी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर - बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.10.23 से 02.11.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
22. गाड़ी संख्या 20483 / 20484, भगत की कोठी - दादर - भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.10.23 से 30.10.23 तक एवं दादर से दिनांक 03.10.23 से 31.10.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
23. गाड़ी संख्या 14866 / 14865, जोधपुर - वाराणसी सिटी - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 28.10.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.23 से 29.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
24. गाड़ी संख्या 14854 / 14853, जोधपुर वाराणसी सिटी - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 28.10.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.23 से 29.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
25. गाड़ी संख्या 14864 / 14863, जोधपुर - वाराणसी सिटी - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 28.10.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.23 से 29.10.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
26. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर - दिल्ली कैंट- जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक तथा दिल्ली कैंट से दिनांक 03.10.23 से 02.11.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
27. गाड़ी संख्या 20409 / 20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा - दिल्ली कैंट रेलसेवा में दिल्ली कैंट से दिनांक 02.10.23 से 01.11.23 तक तथा बठिण्डा से दिनांक 02.10.23 से 01.11.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
28. गाड़ी संख्या 14806 / 14805, बाडमेर- यशवन्तपुर - बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 05.10.23 से 26.10.23 तक तथा यशवन्तपुर से दिनांक 09.10.23 से 30.10.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
29. गाड़ी संख्या 14801 / 14802, जोधपुर - इंदौर - जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.23 से 31.10.23 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.10.23 से 03.11.23 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
30. गाड़ी संख्या 12465 / 12466, इंदौर - भगत की कोठी - इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.10.23 से 01.11.23 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.10.23 से 02.11.23 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:44 AM IST