रेल यात्रियों को रेलवे का एक और तोहफा, इन रूट्स पर चल रही है 24 फेस्टिव स्पेशल गाड़ियां, फटाफट मिल जाएगा टिकट
Indian Railways Festive Special Trains: पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सेंट्रल रेलवे दशहरा और दिवाली पर 24 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Indian Railways Festive Special Trains: दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार बस आने ही वाले हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने पैसेंजर्स के लिए 24 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
छपरा-एलटीटी-सीवान वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (12 सेवाएं)
गाड़ी संख्या- 05063 वातानुकूलित विशेष दिनांक 20.10.2023 से 24.11.2023 (6 सेवाएं) तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.15 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या- 05064 वातानुकूलित विशेष दिनांक 22.10.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को 12.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 03.15 बजे सीवान पहुंचेगी
ये ट्रेन रास्ते में सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर जंक्शन, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण पर रूकेगी. जिसमें 20 वातानुकूलित-3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कारें लगे हैं.
गोरखपुर-महबूबनगर वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (12 सेवाएं)
TRENDING NOW
गाड़ी संख्या- 05303 वातानुकूलित विशेष दिनांक 21.10.2023 से 25.11.2023 (6 सेवाएं) तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या- 05304 वातानुकूलित विशेष दिनांक 23.10.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को 18.00 बजे महबूबनगर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 09.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज नगर, बेलामपल्ली, रामगुंडम, काजीपेट जंक्शन, मल्काजगिरी, काचीगुडा, शादनगर और जडचेरला पर रूकेगी. इसमें 20 वातानुकूलित -3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कारें लगे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:06 PM IST