Indian Railways ने 15 अप्रैल तक रद्द की कई ट्रेनें, जानिए क्या है कारण
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. लकिन रेलवे की ओर से कोहरे के चलते रद्द की गई कई रेलगाड़ियों को अब तक बहाल नहीं किया गया है.
भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को 15 अप्रैल तक रद्द रखने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को 15 अप्रैल तक रद्द रखने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. लकिन रेलवे की ओर से कोहरे के चलते रद्द की गई कई रेलगाड़ियों को अब तक बहाल नहीं किया गया है. बल्कि कुछ रेलगाड़ियों को एक बार फिर से 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इन गाड़ियों के रद्द किए जाने से लम्बी दूरी तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के साथ ही दैनिक यात्रियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ने 4 लोकल गाड़ियों की सेवाओं को छोड़कर अन्य लोकल सर्विस को अगले आदेश तक रद्द रखने का निर्णय लिया है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग रूटों पर मेंटिनेंस व अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है जिसके चलते इन गाड़ियों को 15 अप्रैल तक रद्द किया गया है.
चुनावों ने भी बढ़ाई मुसीबत
सूत्रों के अनुसार रेलवे की ओर से चुनावों में सुरक्षा बलों व अन्य कर्मचारियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए कई गाड़ियां चलाई गई हैं. इसके चलते रेक की कमी के चलते भी पहले से रद्द चल रही रेलगाड़ियों की सेवाओं को शुरु नहीं किया गया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कुछ अतिरिक्त रेक मिलते ही इन गाड़ियों की सेवाओं को बहाल करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
15 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- लखनऊ से चल कर आनंद विहार के बीच चलने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- मुज्जफरपुर से पोरबंदर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन इस दौरान रद्द रहेगी
- अजमेर से किशनंगज के बीच चलने वाली गरीबनवाज एक्सप्रेस को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है
- नई दिल्ली से मालदा टाउन के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है
- आनंद विहार से सियालदह के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी
- दिल्ली से कटिहार के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है
- दिल्ली से अलीपुर द्वार के बीच चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस इस दौरान रद्द रहेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ट्रेनों के फेरे एक दिन कम हुए
- रक्सोल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
- कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
- आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ
रूट छोटा किया
- श्रीगंगानगर से हावड़ा के बीच चलाई जाने वाली तूफान एक्सप्रेस सिर्फ आगरा से श्रीगंगानगर के बीच चलाई जाएगी.
1 अप्रैल बहाल की गई लोकल ट्रेनें
- दिल्ली- फिरोपजुर पैसेंजर
- शकूरबस्ती- गाजियाबाद ईएमयू
- गाजियाबाद- दिल्ली जंक्शन
01:09 PM IST