होली के लिए गांव जा रहे लोगों को रेलवे का तोहफा, 6 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.. देखें टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज
Indian Railways: भारतीय रेल यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराने के लिए लगातार एक के बाद एक कई होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चला रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने 6 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
होली के लिए गांव जा रहे लोगों को रेलवे का तोहफा, 6 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.. देखें टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज (Konkan Railways)
होली के लिए गांव जा रहे लोगों को रेलवे का तोहफा, 6 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.. देखें टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज (Konkan Railways)
Indian Railways: गांव में परिवार के साथ त्योहार मनाने का मजा ही कुछ और होता है. यही वजह है कि नौकरी के लिए दूसरे शहरों और राज्यों में रहने वाले लोग होली जैसे बड़े त्योहार पर अपने-अपने गांव के लिए रवाना होने लगते हैं. हालांकि, त्योहार की वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है, जिसकी वजह से सभी यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती है. लेकिन भारतीय रेल यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराने के लिए लगातार एक के बाद एक कई होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चला रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने 6 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 02191, जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 मार्च, 2023 को रात 20.05 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 02192, दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मार्च, 2023 को 11.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और रात 12.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 02155, रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5 और 12 मार्च को दोपहर 14.20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 02156, दानापुर-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 और 13 मार्च, 2023 को दानापुर से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाड़ी संख्या- 09817, कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 और 10 मार्च, 2023 को सुबह 09.50 बजे कोटा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09818, दानापुर-कोटा होली स्पेशल ट्रेन 5 और 11 मार्च, 2023 को सुबह 11.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.00 बजे कोटा पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 01123 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 4 मार्च, 2023 को शाम 19.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और 6 मार्च को सुबह 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 01124, दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 6 मार्च, 2023 को सुबह 06.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दौंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 01043, लोकमान्य तिलक (मुंबई)-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 और 5 मार्च, 2023 को दोपहर 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 17.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए रात 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 01044, समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3 और 6 मार्च, 2023 को रात 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन सुबह 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 09011, वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16 और 23 मार्च, 2023 को रात 22.15 बजे वलसाड से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 01.40 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए सुबह 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09012, मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल ट्रेन 5, 12, 19 और 26 मार्च, 2023 को सुबह 09.05 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और शाम 18.10 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को भोर में 02.00 बजे वलसाड पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भेस्तान, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी.
बताते चलें कि इन 6 नई होली स्पेशल ट्रेनों के साथ अभी तक पूर्व मध्य रेल जोन से प्रस्थान करने वाली या गुजरने वाली 24 जोड़ी यानी कुल 48 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. ये स्पेशल ट्रेनें होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए कुल 124 ट्रिप लगाएंगी, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा.
01:36 PM IST