Indian Railways: बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं यात्री! रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना, तुरंत चेक कर लें डीटेल्स
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक झारखंड में धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा और रजहरा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है.
Indian Railways: बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं यात्री! रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना, तुरंत चेक कर लें डीटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं यात्री! रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना, तुरंत चेक कर लें डीटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक झारखंड में धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा और रजहरा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे ने उन सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है, जो दूसरे रूट से चलाई जाएंगी. बताते चलें कि किसी भी ट्रेन का रूट बदलने से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से उन्हें अपने निर्धारित रेलवे स्टेशन के बजाय मजबूरी में किसी दूसरे रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ती है या किसी दूसरे स्टेशन पर यात्रा खत्म करनी पड़ती है.
दूसरे रूट पर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
1. दिनांक 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 11447, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर, कटनी साउथ, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद के रास्ते से चलाई जाएगी.
2. दिनांक 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 11448, हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कटनी साउथ, जबलपुर के रास्ते से चलाई जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. दिनांक 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रांची से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12453, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रांची, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, नेसुबो गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन, चुनार के रास्ते से चलाई जाएगी.
4. दिनांक 17 दिसंबर और 24 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12454, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस चुनार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेसुबो गोमो, राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, रांची के रास्ते से चलाई जाएगी.
5. दिनांक 21 दिसंबर को रांची से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 20407, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रांची, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, नेसुबो गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन, चुनार के रास्ते से चलाई जाएगी.
6. दिनांक 22 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 20408, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस चुनार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेसुबो गोमो, राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, रांची के रास्ते से चलाई जाएगी.
7. दिनांक 15 दिसंबर से 26 दिसंबर तक टाटा/संबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18101/18309, टाटा/संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, नेसुबो गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन, चुनार के रास्ते से चलाई जाएगी.
8. दिनांक 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18102/18310, जम्मूतवी-टाटा/संबलपुर एक्सप्रेस चुनार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेसुबो गोमो, राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी के रास्ते से चलाई जाएगी.
9. दिनांक 14 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रांची/संबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18611/18311, रांची/संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस मुरी, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, गया, डेहरी ऑन सोन के रास्ते से चलाई जाएगी.
10. दिनांक 14 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18612/18312 बनारस-रांची/संबलपुर एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन, गया, नेसुबो गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मुरी के रास्ते से चलाई जाएगी.
11. दिनांक 19 दिसंबर और 26 दिसंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13025, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस धनबाद, गया, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, कटनी मुडवारा के रास्ते से चलाई जाएगी.
12. दिनांक 14 दिसंबर और 21 दिसंबर को भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13026, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयाराज छिवकी, डीडीयू, गया, धनबाद के रास्ते से चलाई जाएगी.
13. दिनांक 16 दिसंबर और 23 दिसंबर को सांतरागाछी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18009, सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, गया, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मुरी के रास्ते से चलाई जाएगी.
14. दिनांक 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18010, अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस मुरी, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, कटनी मुड़वार के रास्ते से चलाई जाएगी.
15. दिनांक 17 दिसंबर और 24 दिसंबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19414, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस धनबाद, गया, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, कटनी मुडवारा के रास्ते से चलाई जाएगी.
16. दिनांक 14 दिसंबर और 21 दिसंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19413, अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयाराज छिवकी, डीडीयू, गया, धनबाद के रास्ते से चलाई जाएगी.
17. दिनांक 15 दिसंबर और 22 दिसंबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19607, कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस धनबाद, गया, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, कटनी मुडवारा के रास्ते से चलाई जाएगी.
18. दिनांक 19 दिसंबर और 26 दिसंबर को मदार जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19608, मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयाराज छिवकी, डीडीयू, गया, धनबाद के रास्ते से चलाई जाएगी.
04:04 PM IST