भारतीय रेल ने 9 महीनों में माल ढुलाई से कमाए 1,20,478 करोड़ रुपये, पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा हुई कमाई
भारतीय रेल (Indian Railways) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 9 महीनों के दौरान मिशन मोड पर माल ढुलाई में जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस साल रेलने की माल ढुलाई और कमाई दोनों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
भारतीय रेल ने 9 महीनों में माल ढुलाई से कमाए 1,20,478 करोड़ रुपये, पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा हुई कमाई (Ministry of Railways)
भारतीय रेल ने 9 महीनों में माल ढुलाई से कमाए 1,20,478 करोड़ रुपये, पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा हुई कमाई (Ministry of Railways)
भारतीय रेल (Indian Railways) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 9 महीनों के दौरान मिशन मोड पर माल ढुलाई में जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस साल रेलने की माल ढुलाई और कमाई दोनों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रेलवे ने इस साल अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान 1109.38 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की और 1,20,478 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. बताते चलें कि रेलवे ने पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि के दौरान 1029.96 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की थी और 1,04,040 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस लिहाज से रेलवे ने पिछले साल की तुलना में इस साल 8 प्रतिशत ज्यादा माल ढोया और 16 फीसदी ज्यादा पैसे कमाए.
भारतीय रेल ने दिसंबर 2022 में की 14,573 करोड़ रुपये की कमाई
रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय रेल ने दिसंबर 2022 में 130.66 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की, जबकि रेलवे ने दिसंबर 2021 में 126.8 मीट्रिक टन माल ढोया था. रेलवे ने यहां भी माल ढुलाई में 3 प्रतिशत का सुधार किया. दिसंबर 2022 में हुई माल ढुलाई से रेलवे को 14,573 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि दिसंबर 2021 में माल ढुलाई से होने वाली आय 12,914 करोड़ रुपये थी. यानी रेलवे ने माल ढुलाई से होने वाली कमाई के मामले में दिसंबर 2021 की तुलना में दिसंबर 2022 में 13 प्रतिशत ज्यादा कमाई की है.
रेलवे ने यात्री किराये से कमाए 48,913 करोड़ रुपये
बताते चलें कि यात्री किराये से होने वाली कमाई में भी रेलने ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय रेल ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती 3 तिमाहियों (अप्रैल से दिसंबर 2022 तक) में यात्री किराये (Passengers Fare) से कुल 48,913 करोड़ रुपये कमाए. पिछले साल इसी अवधि के दौरान हुई कमाई से इस बार 71 फीसदी ज्यादा कमाई हुई है. बताते चलें कि रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान यात्रियों से 28,569 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 तक आरक्षित यात्री खंड (Reserved Passenger segment) में बुक किए गए कुल यात्रियों की अनुमानित संख्या पिछले साल की समान अवधि के दौरान 56.05 करोड़ की तुलना में 59.61 करोड़ रही है, जो 6 प्रतिशत ज्यादा है.
10:07 PM IST