Indian Railways ने बिहार होकर जाने वाली इन ट्रेनों के रूट को बदला, ये लिस्ट देख कर करें प्लानिंग
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने तकनीकी कारणों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते तीन ट्रेनों के रूटों में बदलाव का फैसला लिया गया है. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी गाड़ी की स्थिति चेक कर लें.
भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने तकनीकी कारणों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते तीन ट्रेनों के रूटों में बदलाव का फैसला लिया गया है. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी गाड़ी की स्थिति चेक कर लें.
इन ट्रेनों के रूटों में किया गया बदलाव
- ट्रेन संख्या 22412 आनंद विहार (Anand Vihar Terminal) -नाहरलगून (Naharlagun) Express ट्रेन को 19.03.2020 हाजीपुर (Hajipur) - मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)- समस्तीपुर (Samastipur)- बरौनी (Barauni) हो कर चलाने का फैसला लिया गया है.
- ट्रेन संख्या 15602 नई दिल्ली (New Delhi) – सिलचर (Silchar) पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति (Poorvottar Sampark Kranti) एक्सप्रेस को 19.03.2020 को पटना (Patna)- मोकामा (Mokameh) और बरौनी (Barauni) हो कर चलाने का फैसला लिया गया.
- गाड़ी संख्या 15956 दिल्ली (Delhi Jn) – डिब्रुगढ़ (Dibrugarh) ब्रहम्पुत्र मेल (Brahmaputra Mail) को 18.03.2020 से 20.03.2020 के बीच पाटलीपुत्र (Patliputra) - मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)-समस्तीपुर (Samastipur) -नारहन (Narhan)- खगड़िया (Khagaria)- कटिहार (Katihar) हो कर चलाने का ऐलान किया गया है.
- भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पश्चिम रेलवे (Western railway) ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 17 मार्च, 2020 से भावनगर मंडल की 06 जोड़ी ट्रेनों मे स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे
- गाड़ी संख्या 19260/19259 भावनगर- कोचुवेली - भावनगर एक्सप्रेस में 17 मार्च 2020 को भावनगर से और 19 मार्च 2020 से कोचुवेली से 02 स्लीपर और एक थर्ड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 19262/19261 पोरबंदर- कोचुवेली- पोरबंदर एक्सप्रेस में 19 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 22 मार्च 2020 को कोचुवेली से 02 स्लीपर क्लास के और एक थर्ड एसी क्लास का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 12949/12950 पोरबंदर- संतरागांची- पोरबंदर एक्सप्रेस में 20 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 22 मार्च 2020 को संतरागांची से एक स्लीपर और एक एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 19269/19270 पोरबंदर - मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस में 19 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 22 मार्च 2020 को मुजफ्फरपुर से थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- गाड़ी संख्या 19263/19264 पोरबंदर - दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर एक्सप्रेस में 17 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 19 मार्च 2020 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक थर्ड एसी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा.
- गाड़ी संख्या 22935/22936 बांद्रा- पालिताना- बांद्रा एक्सप्रेस में 20 मार्च 2020 को बांद्रा से तथा 21 मार्च 2020 को पालिताना से एक स्लीपर कोच स्थायी रूप से और एक कोच अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Mar 16, 2020
06:29 PM IST
06:29 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़