Indian Railways: कल से प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें, इनमें कहीं आपका रिजर्वेशन तो नहीं!
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने South East Central Railway में भूपदेव रेलवे स्टेशन पर भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने का प्लान तैयार किया है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवा प्रभावित रहेगी.
रेलवे के इस काम के चलते ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे के इस काम के चलते ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने South East Central Railway में भूपदेव रेलवे स्टेशन पर भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने का प्लान तैयार किया है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवा प्रभावित रहेगी.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को 23.09.2019 से 26.09.2019 के बीच बिलासपुर तक ही चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की सेवाएं बिलासपुर से रायगढ़ के बीच कैंसिल रहेंगी. इसी तरह वापसी में इस ट्रेन की सेवाएं 25.09.2019 से 28.09.2019 के बीच रायगढ़ से बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेंगी.
इस ट्रेन के समय में किया गया बदलाव
हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18478 उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को 24 सितम्बर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सुबह 6.45 बजे की जगह पर सुबह 9.30 बजे चलाया जाएगा.
अपनी ट्रेन का स्टेटस देख कर ही घर से निकलें
रेलवे की ओर से किए जा रहे कामों के चलते देश में कई स्टेशनों से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के चलने के समय बदलाव किया गया है. ऐसे में आप रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पर फोन करके या रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in पर अपनी ट्रेन का स्टेटस देख कर ही घर से निकलें.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Sep 22, 2019
05:31 PM IST
05:31 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़