बजट भाषण के बाद पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें
एक तरफ जहां रेल मंत्री कार्यवाहक वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस जयपुर मंडल के सांगानेर स्टेशन के करीब दोपहर 12.55 बजे पटरी से उतर गई.
जयपुर मंडल में दयोदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी.
जयपुर मंडल में दयोदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी.
वित्त मंत्री पीयूष गोयल का बजट भाषण अभी पूरा ही हुआ था कि जयपुर मंडल के एक स्टेशन के करीब एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस जयपुर मंडल के सांगानेर स्टेशन के करीब दोपहर 12.55 बजे पटरी से उतर गई. हादसे में इस गाड़ी का इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया. रेल प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में किसी भी रेल यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. ड्राइवर भी सुरक्षित है. सहायक लोको पायलट को थोड़ी चोट आई है.
रेल यात्रियों को बसों के जरिए पहुंचाया जा रहा जयपुर
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन जयपुर से ऑर्डर कर दी गई है. मेडिकल टीम एवं रेलवे के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. यात्रियों को जरूरत के अनुरूप चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है. वहीं यात्रियों को बसों के जरिए जयपुर पहुंचाया जा रहा है. मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. यात्रियों को उचित चिकित्सीय सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये रेलगाड़ी हुई प्रभावित
रेल हादसे के चलते रेलवे ने ट्रेन न. 12181, जबलपुर- अजमेर दयोदय एक्स. जो दिनांक 31.01.19 को जबलपुर से रवाना हुई है, उसे श्योदासपुरा से अजमेर के मध्य रद्द कर दिया है. वहीं ट्रेन न 12182, अजमेर - जबलपुर दयोदय एक्स. दिनांक 01.02.19 को श्योदासपुरा से जबलपुर के लिए संचालित की जाएगी, अजमेर से श्योदासपुरा के मध्य यह रेलगाड़ी रद्द रहेगी. ट्रेन न 18573, विशाखापत्तनम- भगत की कोठी, जो दिनांक 31.01.19 को विशाखापत्तनम से रवाना हुई है, को सवाई माधोपुर तक ही संचालित की जाएगी, अर्थात सवाई माधोपुर से भगत की कोठी के मध्य रद्द रहेगी.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं.
0141 - 2201567
0141- 2201043
04:04 PM IST