Indian Railways: सीनियर सिटीजन को फिर से मिले ट्रेन टिकट में छूट, सीपीआई नेता ने की रेलमंत्री से मांग
Indian Railways: सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत को बहाल करने का अनुरोध किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways: देश में कोरोना महामारी के आने के बाद से ही भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को रद्द कर दिया गया था. भाकपा (CPI) सांसद बिनॉय विश्वम (Binoy Viswam) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत को बहाल करने का अनुरोध किया है. रेलमंत्री वैष्णव को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के नाम पर Indian Railways द्वारा छूट को वापस लेने के फैसले से देशभर के करोड़ों सीनियर सिटीजन प्रभावित हुए हैं. इसे एक बार फिर से बहाल किया जाना जाहिए.
विश्वम ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस फैसले को लिया गया था, लेकिन देश में कोरोना की स्थिति नॉर्मल होने के बाद भी सीनियर सिटीजन के बार-बार मांग करने के बावजूद इसे फिर से बहाल नहीं किया गया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता ने कहा कि भारतीय रेलवे की स्थापना भारत के नागरिकों को परिवहन का एक किफायती और कुशन साधन प्रदान करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ की गई थी. पिछले कुछ वर्षों में सीनियर सिटीजन (Railways Sinior Citizen) सहित नागरिकों की 50 से अधिक श्रेणियों को उनकी यात्रा को किफायती बनाने के लिए रियायतें दी गई हैं.
कोरोना वायरस के दौरान समाप्त हुई छूट
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ इन रियायतों को सुरक्षा और रोकथाम के उपायों के नाम पर हटा दिया गया था. जिसमें यह विश्वास था कि देश में जब कोरोना महामारी (Corona Virus) की स्थिति समाप्त हो जाएगी तो इन्हें फिर से चालू कर दिया जाएगा.
विश्वम ने कहा कि दुर्भाग्य से सरकार ने इन रियायतों को स्थायी रूप से हटाने के लिए Covid 19 का सहारा लिया है. इससे देश के लोगों का भारी नुकसान हुआ है.
इन्हें हुआ नुकसान
उन्होंने कहा कि मार्च 2020 से 2022 के बीच करीब 7 करोड़ से अधिक सीनियर सिटीजन ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर किया है. रेलवे द्वारा छूट वापस लेने से इन पर असर पड़ा है.
रेलमंत्री से की मांग
सीपीआई सांसद ने रेलमंत्री से कहा, "मैं आपसे रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत बहाल करने की अपील करता हूं. चूंकि कई वरिष्ठ नागरिक पूरे टिकट शुल्क का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं, रियायतों की कमी के कारण उन्हें बहुत कठिनाई होती है."
उन्होंने कहा कि अपने कामकाजी जीवन के दौरान हमारे देश की सेवा करने के बाद, यह महत्वपूर्ण है कि हम यह सुनिश्चित करें कि इन नागरिकों को उनके सेवानिवृत्त जीवन में सम्मान और सम्मान मिले.
02:30 PM IST