Indian Railways: बिहार और झारखंड की कई ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, चेक कर लें डीटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर 5 अलग-अलग स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव किए हैं. पूर्व मध्य रेलवे ने इन सभी 5 ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.
Indian Railways: बिहार और झारखंड की कई ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, चेक कर लें डीटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: बिहार और झारखंड की कई ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, चेक कर लें डीटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर 5 अलग-अलग स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव किए हैं. पूर्व मध्य रेलवे ने इन सभी 5 ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है. जिन ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव किया गया है उनमें पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल जरूर कर लें.
1. ट्रेन नंबर- 03253, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी. ये गाड़ी जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
2. ट्रेन नंबर- 07255, हैदराबाद-पटना स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर से 01 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी. ये गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा,गया, और जहानाबाद रूकते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन नंबर- 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है.
3. ट्रेन नंबर- 07256, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
TRENDING NOW
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 दिसंबर से 27 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी. ये गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद रूकते हुए तीसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन नंबर- 03254, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है.
4. ट्रेन नंबर- 03357 धनबाद- कोयम्बत्तूर स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 06.00 बजे प्रस्थान कर बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 08.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का पूर्व अधिसूचित गंतव्य स्टेशन एरणाकुलम के स्थान पर कोयम्बत्तूर निर्धारित किया गया है.
5. ट्रेन नंबर- 03358 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल
ये स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर से 01 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को कोयम्बत्तूर से 00.50 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित प्रस्थान स्टेशन एरणाकुलम के स्थान पर कोयम्बत्तूर निर्धारित किया गया है तथा पूर्व अधिसूचित रूट वाया काटपाडी – पेराम्बुर – गुडुर के बजाय परिवर्तित मार्ग काटपाडी – रेनीगुंटा – गुडुर के रास्ते से चलेगी.
08:58 PM IST