Ganpati Special Trains: भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए 6 और गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे.. जानिए रूट, टाइमिंग और सब कुछ
Indian Railways Ganpati Special Trains: महाराष्ट्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारतीय रेल के मध्य रेलवे (Central Railway) ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई और मंगलुरू के बीच 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
Ganpati Special Trains: भगवान श्री गणेश के श्रद्धालुओं के लिए 6 और गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे (Southern Railway)
Ganpati Special Trains: भगवान श्री गणेश के श्रद्धालुओं के लिए 6 और गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे (Southern Railway)
श्री गणेश, Indian Railways Ganpati Special Trains: त्योहारों के इस सीजन में कुछ ही दिन बाद एक और बड़ा त्योहार आने वाला है. आने वाली 31 अगस्त को देश भर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार मनाया जाएगा. अपने-अपने घरों में 10 दिनों तक भगवान गणेश को विराजमान रखने के बाद 9 सितंबर को भगवान गणेश के विसर्जन (Ganpati Visarjan) के साथ 10 दिनों तक चलने वाला गणपति फेस्टिवल संपन्न हो जाएगा. यूं तो देश भर में गणपति फेस्टिवल (Ganpati Festival) काफी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इस त्योहार का एकदम अलग जश्न देखने को मिलता है. लिहाजा, गणपति फेस्टिवल के दौरान देश भर से बड़ी संख्या में लोग त्योहार के जश्न में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र आते-जाते हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारतीय रेल के मध्य रेलवे (Central Railway) ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई और मंगलुरू के बीच 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
मुंबई और मंगलुरू के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मंगलुरू के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01173, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मंगलुरू गणपति स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर को रात 8.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे मंगलुरू पहुंचेगी.
वापसी में मंगलुरू से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01174, मंगलुरू-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गणपति स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त, 1 सितंबर और 8 सितंबर को रात 8.15 बजे मंगलुरू से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
TRENDING NOW
यात्रा के दौरान इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनल और मंगलुरू के बीच चलने वाली ये गणपति स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कैनकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमता, होन्नावर, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपी, मुल्की, सुरथकल और तोकुर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के 3, थर्ड एसी के 15 कोच और एक पैंट्री कार भी लगाया जाएगा. बताते चलें कि मध्य रेलवे इस साल कुल 218 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिनमें से 212 ट्रेनों का ऐलान किया जा चुका है.
01:11 PM IST