Indian Railways: मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें! अगले 7 दिन तक पड़ेगा ट्रेनों के आवाजाही पर असर, जानें क्यों
Indian Railways: सेंट्रल रेलवे ने बताया कि मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 11 फरवरी की मध्यरात्रि से 18 फरवरी तक 7 दिनों के लिए "मिडनाइट ट्रैफिक और पावर ब्लॉक" लगाया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways: भारत में ट्रांसपोर्टेशन का एक बड़ा साधन ट्रेन है. हर दिन इससे करोड़ों पैसेंजर सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेनों से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात का असर आम आदमी पर पड़ता है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर कोचिंग सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य रेल दिनांक 11/12 फरवरी 2024 (रविवार/सोमवार) की मध्यरात्रि से 18 फरवरी 2024 तक 7 दिनों के लिए एलटीटी यार्ड में "मिडनाइट ट्रैफिक और पावर ब्लॉक" संचालित करेगा.
7 दिन इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
पहला दिन
दिनांक 11/12 फरवरी 2024 (रविवार/सोमवार) को रात्रि 10:30 बजे से प्रातः 03:30 बजे तक सिक लाइन प्लेसमेंट प्रभावित होगा. पिट लाइनों पर रेक की अग्रिम योजना.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा दिन
दिनांक 12/13 फरवरी 2024 (सोमवार/मंगलवार) को रात्रि 10:30 बजे से प्रातः 03:30 बजे तक
ट्रेनों का रीशेड्यूल
- ट्रेन नंबर 12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 12.02.2024 (सोमवार) 23:35 बजे 13.02.2024 (मंगलवार) को 04:30 बजे पुनर्निर्धारित की गई है.
- ट्रेन नंबर 22538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 13.02.2024 (मंगलवार) 00:35 बजे 13.02.2024 (मंगलवार) को 01:20 बजे पुनर्निर्धारित की गई है.
- ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 13.02.2024 (मंगलवार) 11:30 बजे, 13.02.2024 (मंगलवार) को 12:15 बजे पुनर्निर्धारित की गई है.
- दिनांक 12.02.2024 (सोमवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 22847 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस ठाणे में समाप्त हो जाएगी.
तीसरा दिन
13/14 फरवरी 2024 (मंगलवार/बुधवार) को रात्रि 10:30 बजे से प्रातः 03:30 बजे तक
दिन 4
14/15 फरवरी 2024 (बुधवार/गुरुवार) को रात्रि 10:30 बजे से प्रातः 04:30 बजे तक
ट्रेनों का रीशेड्यूल
- ट्रेन नंबर 12219 एलटीटी-सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 14.02.2024 (बुधवार) 23:05 बजे को 23:30 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
- ट्रेन नंबर 12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 14.02.2024 (बुधवार) 23:35 बजे को 23:50 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
ट्रेनों का रेगुलेशन
- दिनांक 14.02.2024 (बुधवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 11072 बलिया-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया जाएगा और 15.02.2024 (गुरुवार) को 00:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 11062 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया जाएगा और 01:00 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस को विनियमित किया जाएगा और 01:20 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 22104 अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया जाएगा और 04:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया जाएगा और 05:00 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया जाएगा और 05:15 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया जाएगा और 05:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
दिन 5
15/16 फरवरी 2024 (गुरुवार/शुक्रवार) को रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक
ट्रेनों का रीशेड्यूल
ट्रेन नंबर 22538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 16.02.2024 (शुक्रवार) 00:35 बजे 16.02.2024 (शुक्रवार) को 01:20 बजे पुनर्निर्धारित की गई है.
ट्रेनों का रेगुलेशन
- दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 11072 बलिया-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 16.02.2024 (शुक्रवार) को 00:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- 16.02.2024 (शुक्रवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 22114 कोचुवेली-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 04:10 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 16.02.2024 (शुक्रवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 12102 शालीमार-एलटीटी जननेश्वरी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 04:20 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 16.02.2024 (शुक्रवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 04:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 16.02.2024 (शुक्रवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 04:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- 16.02.2024 (शुक्रवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 05:00 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
ट्रेनों का शार्ट कैंसिलेशन
दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 22116 करमाली-एलटीटी एसी एक्सप्रेस ठाणे में समाप्त हो जाएगी
दिन 6
16/17 फरवरी 2024 (शुक्रवार/शनिवार) को रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक
ट्रेनों का रीशेड्यूल
ट्रेन नंबर 11099 एलटीटी-मडगांव एक्सप्रेस दिनांक 17.02.2024 (शनिवार) 00:45 बजे को 01:20 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
ट्रेनों का रेगुलेशन
- दिनांक 16.02.2024 (शनिवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 11100 मडगांव-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 17.02.2024 (रविवार) को 00:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 17.02.2024 (शनिवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 00:40 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 17.02.2024 (शनिवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 11062 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 00:55 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 17.02.2024 (शनिवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 12102 शालीमार-एलटीटी जननेश्वरी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 04:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- दिनांक 17.02.2024 (शनिवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 04:35 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
दिन 7
18 फरवरी 2024 (रविवार) को प्रातः 08:15 बजे से दोपहर 02:15 बजे तक
ट्रेनों का रीशेड्यूल
- ट्रेन नंबर 11055 एलटीटी-छपरा गोदान एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 18.02.2024 (रविवार) 10:55 बजे पुनर्निर्धारित होकर 15:20 बजे.
- ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 18.02.2024 (रविवार) 11:30 बजे से 15:30 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
- ट्रेन नंबर 11071 एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 18.02.2024 (रविवार) 13:50 बजे से 15:50 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
- ट्रेन नंबर 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 18.02.2024 (रविवार) 14:45 बजे से 17:20 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
- ट्रेन नंबर 12143 एलटीटी-सल्तानपुर एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 18.02.2024 (रविवार) 15:45 बजे से 16:10 बजे पुनर्निर्धारित की गई है.
- ट्रेन नंबर 17222 एलटीटी-काकीनाडा एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 18.02.2024 (रविवार) 13:20 बजे को 19:15 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
ट्रेनों का रेगुलेशन
- 18.02.2024 (रविवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 11014 कोयंबटूर-एलटीटी एक्सप्रेस को विनियमित किया गया है और 14:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
- 18.02.2024 (रविवार) को आने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को उपयुक्त रूप से विनियमित किया गया है और निर्धारित समय से 45 मिनट से 60 मिनट की देरी से एलटीटी पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 12294 प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12162 आगरा कैंट-एलटीटी लश्कर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12164 चेन्नई-एलटीटी एक्सप्रेस
ट्रेनों का शार्ट कैंसिलेशन
- ट्रेन नंबर 16346 तिरुवनंतपुरम-एलटीटी नेत्रावती एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 16.02.2024 (शुक्रवार) को पनवेल में समाप्त कर दिया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 12620 मंगलुरु-एलटीटी मत्स्यगंधा एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 17.02.2024 (शनिवार) को पनवेल में समाप्त कर दी जाएगी.
- 18.02.2024 (रविवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 17221 काकीनाडा-एलटीटी एक्सप्रेस ठाणे में समाप्त हो जाएगी.
- 18.02.2024 (रविवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस ठाणे में समाप्त हो जाएगी.
- 18.02.2024 (रविवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस ठाणे में समाप्त हो जाएगी.
- 18.02.2024 (रविवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस ठाणे में समाप्त हो जाएगी.
- 18.02.2024 (रविवार) को आने वाली ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस ठाणे में समाप्त हो जाएगी.
07:57 AM IST