रेलवे ने इस रेलगाड़ी को किया रद्द , वाराणसी से चलने वाली इन ट्रेनों का टर्मिनल बदला
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 19 जून को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 18 जून को रद्द कर दिया.
रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 19 जून को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 19 जून को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 19 जून को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 18 जून को रद्द कर दिया. इन रेलगाड़ियों को रद्द किए जाने की उद्घोषणा रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है.
वाराणसी - रांची एक्सप्रेस के टर्मिनल में बदलाव
रेलवे ने गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची - वाराणसी - रांची एक्सप्रेस के टर्मिनल में बदलाव करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें अब वाराणसी की बजाए मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी. 18611/18612 रांची - वाराणसी - रांची एक्सप्रेस के टर्मिनल में 18 जून 2019 से बदलाव कर दिया जाएगा.
रांची से चलने पर यह होगी टाइमिंग
रांची से चलकर वाराणसी को जाने वाली गाड़ी संख्या 18611 रेलगाड़ी अब वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 08.55 पहुंचेगी. इस स्टेशन पर दस मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 9.05 बजे यहां से चल कर 9.25 बजे सुबह 9.25 बजे सुबह मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वापसी में गाड़ी का यह होगा शिड्यूल
गाड़ी संख्या 18612 अब वाराणसी की बजाए मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह रेलगाड़ी मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से शाम 3.00 बजे चलेगी. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 3.20 बजे शाम पहुंचेगी. यहां दस मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 3.30 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना हो जाएगी.
05:31 PM IST