Railway ने आज 428 ट्रेनें कर दी है कैंसिल, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें अपनी ट्रेन
Indian Railways: भारतीय रेल ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है उनकी लिस्ट रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम पर जारी की गई है. स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी पैसेंजर्स को कैंसिल ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है.
भारतीय रेल से रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं.(पीटीआई)
भारतीय रेल से रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं.(पीटीआई)
भारतीय रेल (Indian Railways) ने शुक्रवार को 428 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप आज ट्रेन से सफर पर निकल रहे हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन स्टेटस जरूर देख लें. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं. रेलवे ने कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया है. देश भर में रेलवे ने आज कई जोनों में मरम्मत और अन्य मेंटेनेंस के काम करने के लिए यह कदम उठाए हैं. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है.
टिकट का पूरा पैसा ले सकते हैं वापस
भारतीय रेल ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है उनकी लिस्ट रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम पर जारी की गई है. स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी पैसेंजर्स को कैंसिल ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. भारतीय रेल के नंबर 139 सेवा पर SMS कर भी आप ट्रेनों की स्थिति जाने सकते हैं. जिन पैसेंजर्स की ट्रेन कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
भारतीय रेल देशभर में रोज लगभग 12600 ट्रेनें चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं. भारतीय रेल की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर पटरियों और रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.
04:25 PM IST