वैष्णों देवी जाने से पहले चेक करें ट्रेन का स्टेट्स, कई ट्रेनें हुईं रद्द
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पठानकोट छावनी से जम्मूतवी रेल सेक्शन के बीच रेलवे क्रासिंगों पर सीमति ऊंचाई के सबवे बनाने का फैसला लिया है. इससे क्रासिंगों को खत्म किया जा सकेगा. रेलवे इस काम के लिए 19 से 26 नवम्बर के बीच इस सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है.
माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रहे हों तो जरूर चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस (फाइल फोटो)
माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रहे हों तो जरूर चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पठानकोट छावनी से जम्मूतवी रेल सेक्शन के बीच रेलवे क्रासिंगों पर सीमति ऊंचाई के सबवे बनाने का फैसला लिया है. इससे क्रासिंगों को खत्म किया जा सकेगा. रेलवे इस काम के लिए 19 से 26 नवम्बर के बीच इस सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है.
ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने से कई ट्रेनें प्रभावित
ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने से जम्मू की ओर जाने वाली लगभग दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें से कुछ ट्रेनों को जहां पूरी तरह से कैंसिल किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. कुछ ट्रेनों के चलने के समय में बदलाव किया गया है.
देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया
जिन ट्रेनें को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है उनमें गोरखपुर से जम्मू के बीच चलने वली अमरनाथ एक्सप्रेस, इंदौर से माता वैष्णों देवी कटरा के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस, कामाख्या से श्री माता वैषणों देवी कटड़ा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सहित कुछ और ट्रेनें शामिल हैं.
05:14 PM IST