World Cup 2023: India Vs Pak महामुकाबले के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन! इन राज्यों से होकर गुजरेगी, जानिए डिटेल्स
ICC Cricket World Cup 2023, Vande Bharat Special Train: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय रेलवे द्वारा इस मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है.
ICC Cricket World Cup 2023, Vande Bharat Special Train: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ विश्वकप 2023 का आगाज हो गया है. क्रिकेट प्रेमियों के सबसे बड़े त्योहार में रेलवे भी शामिल हो गया है. विश्वकप 2023 में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चला सकती है. भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. ट्रेन का टाइम टेबल ऐसा हो सकता है कि फैंस मैच के कुछ घंटे पहले ही मैदान पर पहुंच सकते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023, Vande Bharat Special Train: महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
जी बिजनेस के सूत्रों के मुताबिक भारतीय रेलवे द्वारा भारत-पाक विश्वकप महामुकाबले के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से रोजाना स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. ये ट्रेनें साबरमती और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी. ये दोनों ही स्टेशन नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के काफी करीब हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को काफी राहत मिलेगी. ट्रेन का टाइम टेबल इस तरह तैयार किया गया है कि गाड़ी मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद पहुंच जाए ताकि मैच खत्म होने के बाद दर्शक अपने घर आसानी से लौट सकें.
ICC Cricket World Cup 2023, Vande Bharat Special Train: ट्रेन में दिखाए जाएंगे भारत-पाकिस्तान के पुराने मैच
रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रेलवे सफर के दौरान देशभक्ति गाने, भारत पाक के पुराने मुकाबलों को दिखा सकती है. इसके अलावा स्पेशल ऑफर भी दिए जा सकते हैं. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत-पाक महामुकाबले के अलावा ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान का मुकाबला होगा. वहीं, 19 नवंबर को आईसीसी विश्वकप 2023 का फाइनल मैच भी खेला जाएगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि गुजरात मेट्रो ने भी मैच की डेट्स में रात एक बजे तक मेट्रो चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा 50 रुपए स्पेशल पेपर टिकटों की भी घोषणा की है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन ने भी सभी लाइनों की ट्रेनों की टाइमिंग्स को आधे घंटे के लिए बढ़ा दिया है.
08:02 PM IST