Indian Railways: भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे ने पूरी कर ली अपनी तैयारी, पैसेंजर्स की सुविधा के लिए उठाए ये कदम
Indian Railways: रेलवे ने पैसेंजर्स को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए कई सारी तैयारियां की है. रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों, खासकर साधारण डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है.
Indian Railways: रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी रेलवे जोन को पत्र लिखकर सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सभी मूलभूत सुविधाएं सनिश्चित करने का निर्देश दिया है. रेलवे बोर्ड का यह पत्र ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रियों की भारी भीड़ होने की तस्वीरें सोशल मीडिया मंचों पर आने के बाद जारी हुआ है.
रेलवे बोर्ड में सदस्य (परिचालन एवं व्यापार विकास) जया वर्मा सिन्हा की तरफ से लिखे गए इस पत्र में रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों, खासकर साधारण डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है.
उत्तर रेलवे ने उठाए ये कदम
उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट कर कहा, "रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे द्वारा गर्मी के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर शीतल जल के साथ-साथ कई अतिरिक्त व्यवस्था की गई है."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स, मुरादाबाद मण्डल दिनाँक 10.06.23 से प्रतिदिन भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं हेतु मण्डल के मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर तथा अमरोहा स्टेशन पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक नि:शुल्क शर्बत एवम शीतल जल का वितरण कर रहा है। pic.twitter.com/5FKn7eIhud
— DRM Moradabad NR (@drm_mb) June 21, 2023
पैसेंजर्स के लिए किया पानी का इंतजाम
सामान्य श्रेणी के डिब्बे सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के अगले और पिछले छोर पर ही होते हैं. इस वजह से कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर उन्हें पीने के पानी एवं खानपान की दुकानों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं.
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे द्वारा गर्मी के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर शीतल जल के साथ-साथ कई अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।#SummerSpecialTrains2023 @RailMinIndia pic.twitter.com/KQXhvYjKSs
— Northern Railway (@RailwayNorthern) June 21, 2023
सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के प्रत्येक ठहराव पर किफायती खाना, पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियत स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:58 PM IST