Railway ने लिया ब्लॉक, U.P और बिहार से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित
रेलवे की ओर से उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में गजरौला - मुरादाबाद - रोजा रेल सेक्शन पर 10 दिसम्बर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया.
भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में गजरौला - मुरादाबाद - रोजा रेल सेक्शन पर 10 दिसम्बर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. यह ट्रैफिक ब्लॉक लगभग पांच घंटे का है. इस दौरान इस रेल खंड पर रेलवे की ओर से कई सारे काम किए जाने हैं. ऐसे में इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन कुछ देर बंद रहेगा जिससे उत्तर प्रदेश, बिहार व कोलकाता तक जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
ये रेलगाड़ी रहेगी रद्द
मुरादाबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 10 दिसम्बर को मुरादाबाद - दिल्ली - मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी की सेवाओं को पूरी तरह से रद्द किया गया है. वहीं मुरादाबाद - रामनगर - मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी की सेवाओं को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. यह गाड़ी पीपलसना से मुरादाबाद के बीच रद्द रहेगी.
इन गाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
अमृतसर से कोलकाता के बीच चलने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस व नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस को 10 दिसम्बर को रास्ते में 35 मिनट के लिए रोक कर चलाया जाएगा. वहीं केालकाता से जम्मू तवी के बीच चलने वाली सियालदह एक्सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन गाड़ियों के समय में किया गया बदलाव
जम्मू तवी से हावड़ा के बीच चलने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, जम्मू तवी - काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को 09 दिसम्बर को इनके निर्धारित समय से देरी से चलाया जाएगा.
05:11 PM IST