Indian Railway ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन, आसान हो जाएगा सफर
रेल यात्रियों की मांग को रेखते हुए रेलवे ने भोपाल से हज़रत निज़ामुद्दीन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन सिर्फ एक फेरा ही लगाएगी. इस ट्रेन को गाड़ी नम्बर 02131 के तहत चलाया जाएगा.
भारतीय रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कनफर्म टिकट (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कनफर्म टिकट (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को रेखते हुए रेलवे ने भोपाल से हज़रत निज़ामुद्दीन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन सिर्फ एक फेरा ही लगाएगी. इस ट्रेन को गाड़ी नम्बर 02131 के तहत चलाया जाएगा.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
भोपाल से हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन 02131 25.11.2019 को भोपाल से रात 10.50 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 10.40 बजे ये ट्रेन हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
ये ट्रेन रास्ते में बीना, ललितपुर, झाँसी, ग्वालियर, आगरा छावनी और मथुरा जंग्शन स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में अठारह जनरल क्लास के डिब्बे होंगे.
इस ट्रेन के नम्बर में किया गया बदलाव
रेलवे ने पुरानी दिल्ली से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली ब्रहम्पुत्र मेल के नम्बर में बदलाव करने का फैसला लिया है. फिलहाल ये ट्रेन 14055/14056 इन नम्बरों के तहत चलाई जाती है. 09.12.2019 से इस ट्रेन को 15955/15956 इन नम्बरों के तहत चलाया जाएगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Nov 24, 2019
05:35 PM IST
05:35 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़