गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ व वराणसी के लिए रेलवे ने घोषित की विशेष रेलगाड़ियां
रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाली तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है.
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए कई विशेष ट्रेनें घोषित कीं (फाइल फाेटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए कई विशेष ट्रेनें घोषित कीं (फाइल फाेटो)
रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाली तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. एक रेलगाड़ी नंगलडैम से लखनऊ के बीच चलाई गई है वहीं बठिंडा से वाराणसी के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई गई है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भी वाराणसी के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है.
नंगलडैम से लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने गाड़ी संख्या 04502/04501 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 26 फेरे लगाएगी. 01.04.2019 से 24.06.2019 तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11.45 बजे यह रेलगाड़ी नंगलडैम से चलेगी और अगले दिन दोपहर 01.50 बजे लखनऊ पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04501 लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 02.04.2019 से 25.06.2019 तक प्रत्येक मंगलवार को रात 09.30 बजे लखनऊ से चल करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नंगलडैम पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
इस विशेष रेलगाड़ी में दो वातानुकूलित 3 टीयर, चार द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी और छ: जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं. यह ट्रेन रास्ते में रूपनगर, चंडीगढ़, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर,मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
बठिंडा से वाराणसी के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने बठिंडा से वाराणसी के लिए गाड़ी संख्या 04998/04997 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी कुल 26 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 04498 बठिंड़ा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 07.04.2018 से 30.06.2018 तक प्रत्येक रविवार को रात 08.50 बजे बठिंडा से चल करके अगले दिन सांय 07.20 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04497 वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 08.04.2019 से 01.07.2019 तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे वाराणसी से चल करके अगले दिन सांय 07.00 बजे बठिंडा पहुँचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन
रास्ते में यह रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी के लिए विशेष सुविधा ट्रेन
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 82101/82102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से के बीच साप्ताहिक तौर पर चलाई जाएगी. यह गाड़ी कुल 22 फेरे लगाएगी. रेलगाड़ी संख्या 82101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 08.04.19 से 01.07.19 तक (दिनांक 06.05.2019 और 10.06.2019 को छोडकर) प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 00.45 बजे चल करके अगले दिन सुबह 05.40 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 82102 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा स्पेशल दिनांक 09.04.19 से 02.07.19 तक (दिनांक 07.05.2019 और 11.06.2019 को छोडकर) प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 08.00 बजे चल करके अगले दिन दोपहर 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और माणिकपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
08:57 AM IST