गर्मी की छट्टियों के लिए रेलवे ने मुम्बई से पूर्वी U.P के लिए विशेष ट्रेनें घोषित की, जानें पूरा शिड्यूल
गर्मियों की छुट्टियों में रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मुम्बई से पूर्वी U.P के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
गर्मी की छट्टियों के लिए रेलवे ने मुम्बई से पूर्वी U.P के लिए विशेष ट्रेनें घोषित की
गर्मी की छट्टियों के लिए रेलवे ने मुम्बई से पूर्वी U.P के लिए विशेष ट्रेनें घोषित की
गर्मियों की छुट्टियों में रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मुम्बई से पूर्वी U.P के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. दो समर स्पेशल रेलगाड़ियां गोरखपुर तक जाएंगी. वहीं एक ट्रेन लखनऊ तक के लिए चलाई गई है.
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने मांग को देखते हुए छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई (CSTM) से गोरखपुर के लिए एक साप्ताहिक गाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 24 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 02009 Chhatrapati Shivaji Terminus Mumbai से 12 अप्रैल से 05 जुलाई के बीच हर शुक्रवार सुबह 5.10 बजे रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 12.10 बजे यह गाड़ी गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 02010 गोरखपुर से हर शनिवार 13 अप्रैल से 06 जुलाई के बीच दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी Chhatrapati Shivaji Terminus Mumbai स्टेशन पर अगले दिन शाम 8.25 बजे पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
यह रेलगाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण, इंगतपुरी, मनमाड, भुसावल, बरहानपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ऊरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा व बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई (CSTM) से लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई (CSTM) से लखनऊ के लिए भी एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन कुल 24 फेरे लगाएगी. Chhatrapati Shivaji Terminus Mumbai से यह गाड़ी हर गुरुवार को 11.04.2019 से 04.07.2019 के बीच सुबह 11.05 बजे चेलगी. अगले दिन दोपहर 1.45 बजे यह गाड़ी लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से 12 अप्रैल से 05 जुलाई के बीच हर शुक्रवार को 3.10 बजे दोपहर लखनऊ से चलेगी और अगले दिन शाम 4.45 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई पहुंचेगी.
रास्ते में यह ट्रेन
यह रेलगाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण, इंगतपुरी, मनमाड, भुसावल, बरहानपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ऊरई व कानपुर, स्टेशनों पर रुकेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 24 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन लोमान्य तिलक टर्मिनस से 13.04.2019 से 29.06.2019 के बीच हर हर शनिवार को सुबह 00.45 बजे चलेगी. अगले दिन यह ट्रेन 11.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी गोरखपुर से 14.04.2019 से 30.06.2019 के बीच हर रविवार को रात 02 बजे चलेगी. अगले दिन रात 11.55 बजे यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
ये रेलगाड़ी रास्ते मे ठाणे, कल्याण, इंगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खांडवा, इटासरी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छोकी, वाराणसी, औणिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी व देवरिया सदर रेलवे स्टेशनो पर रुकेगी.
.
03:05 PM IST