गर्मियों की छुट्टियों में मुम्बई से U.P होते हुए बिहार के लिए चली ये ट्रेन, यात्रा होगी आसान
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए गांधीधाम से भागलपुर के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 24 फेरे लगाएगी.
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए मुम्बई से भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए मुम्बई से भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए गांधीधाम से भागलपुर के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 24 फेरे लगाएगी.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
रेलगाड़ी संख्या 09451 गाँधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल 12.04.2019 से 28.06.2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को गाँधीधाम रेलवे स्टेशन से शाम 05.40 बजे प्रस्थान करके रविवार को सांय 06.00 बजे भागलपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गाँधीधाम साप्ताहिक स्पेशल 15.04.2019 से 01.07.2019 तक प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से प्रात: 06.30 बजे प्रस्थान करके बुधवार को सुबह 08.00 बजे गाँधीधाम पहुँचेगी.
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
इस विशेष रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान श्रेणी तथा चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं. यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में भचाऊ, समाख्याली, धरंगधरा, अहमदाबाद, नडियाड, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं0, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर कमाल जं, मुंगेर और सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुम्बई से विशेष ट्रेनें
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए मुम्बई से पूर्वी U.P के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. एक ट्रेन लखनऊ व एक ट्रेन गोरखपुर तक के लिए चलाई गई है.
मुम्बई से गोरखपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई (CSTM) से गोरखपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह साप्ताहिक रेलगाड़ी कुल 24 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 02009 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 12 अप्रैल से 05 जुलाई के बीच हर शुक्रवार सुबह 5.10 बजे चलेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 02010 गोरखपुर से हर शनिवार 13 अप्रैल से 06 जुलाई के बीच दोपहर 2.40 बजे चलेगी.
यह होंगे गाड़ी के स्टॉपेज
यह रेलगाड़ी रास्ते में मनमाड, भुसावल, बरहानपुर, दादर, कल्याण, इंगतपुरी, इटारसी, भोपाल, झांसी, ऊरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा व बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.
CSTM से लखनऊ के लिए विशेष गाड़ी
रेलवे ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई (CSTM) से लखनऊ के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह साप्ताहिक ट्रेन कुल 24 फेरे लगाएगी. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई से यह गाड़ी हर गुरुवार को 11.04.2019 से 04.07.2019 के बीच सुबह 11.05 बजे चेलगी. वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से 12 अप्रैल से 05 जुलाई के बीच हर शुक्रवार को 3.10 बजे दोपहर लखनऊ से चलेगी.
यह होंगे ट्रेन के स्टॉपेज
यह रेलगाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण, इंगतपुरी, मनमाड, भुसावल, बरहानपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ऊरई व कानपुर, स्टेशनों पर रुकेगी.
09:16 AM IST