रेलवे ने त्योहारों पर घर जाने के लिए घोषित की ये सुविधा, यात्रियों के लिए है महत्वपूर्ण जानकारी
रेलवे ने त्योहारों पर घर जाने के लिए घोषित की ये सुविधा, घर जाना होगा आसान
भारतीय रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखतेे हुए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखतेे हुए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
त्योहारों पर रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से इंदौर तक विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी कुल 08 फेरे लगाएगी. इस गाड़ी को साप्ताहिक तौर पर चलाया जाएगा.
इन दिनों में चलेगी ये रेलगाड़ी
दिल्ली सराय रोहिला रेलवे स्टेशन से इंदौर के बीच प्रस्तावित इस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी को 29 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 02.30 बजे चलाया जाएगा. यह रेलगाड़ी अगले दिन सुबह 09.10 बजे इंदौर पहुँचेगी. इंदौर से यह रेलगाड़ी 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को इंदौर से सांय 07.20 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी.
इन रास्तों से गुजरेगी ये रेलगाड़ी
दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से इंदौर के बीच चलाई गई इस रेलगाड़ी में 2 एसी 2 टीयर, 04 एसी 3 टीयर, सात शयनयान और दो सामान्य श्रेणी के डिब्बों होंगे. यह त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में फतेहाबाद, बडनगर, रतलाम जं0, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जं0, किशनगढ, फुलेरा जं0, कनकपुरा, जयपुर जं0, गाँधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गाँव और दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उदयपुर सिटी से पाटलीपुत्र के लिए हमसफर एक्सप्रेस
रेलवे की तरफ से उदयपुर सिटी से पाटलीपुत्र के बीच साप्ताहिक हमसफर रेलगाड़ी चलाने की घोषणा हुई है. यह रेलगाड़ी 10 अक्तूबर से प्रत्येक बुधवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 12.20 बजे चलेगी. अगले दिन रात 09.15 बजे यह गाड़ी पाटलीपुत्र पहुँचेगी. वापसी में यह गाड़ी 12 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को पाटलीपुर से रात 00.10 चल कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस रेलगाड़ी में 16 एसी 3 टीयर के डिब्बे लगाए जा रहे हैं. उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी साप्ताहिक हमसफर रास्ते में मावली, चंदेरिया, बूँदी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर जंग्शन, अछनेरा, मथुरा जंग्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
09:55 AM IST