भारतीय रेलवे ने मुंबई के लिए चलाई नई ट्रेन, मिलेगा कनफर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जोन Western Railway की ओर से बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच एक नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 2 दिसंबर, 2019 से चलना शुरू होगी.
रेलवे ने मुंबई के लिए चलाई नई ट्रेन (फाइल फोटो)
रेलवे ने मुंबई के लिए चलाई नई ट्रेन (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जोन Western Railway की ओर से बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच एक नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 2 दिसंबर, 2019 से चलना शुरू होगी.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच गाड़ी संख्या 14818 को चलाया जाएगा. इस ट्रेन को बांद्रा टर्मिनस से 02 दिसम्बर से सोमवार और गुरुवार को दोपहर 1.05 बजे चलाया जाएगा. अगले दिन सुबह 8.20 बजे ये ट्रेन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं भगत की कोठी से गाड़ी संख्या 14817 को हर रविवार और बुधवार को दोपहर 3.15 बजे चलाया जाएगा. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में ये ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीडली, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरा, जालौर, मोकलसर, समदड़ी जंग्शन, लूणी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुरू हुई बुकिंग
रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के बीच चलाई गई इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. टिकटों की बुकिंग रेलवे के किसी भी काउंटर से या IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट के जरिए कराई जा सकती है.
04:44 PM IST