रेलवे से तिरुपति बालाजी की यात्रा हुई आसान, किया ये खास इंतजाम
अगर आप तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है तो आपके लिए अच्छी खबर है. तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने जयपुर-तिरुपति (रेनिगुंटा)-जयपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
भारतीय रेलवे ने तिरुपति के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने तिरुपति के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
अगर आप तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है तो आपके लिए अच्छी खबर है. तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने जयपुर-तिरुपति (रेनिगुंटा)-जयपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
ये ट्रेन ट्रेन नम्बर 09715 जयपुर से 31 जनवरी 2020 तक हर शु्क्रवार को रात 9.40 बजे चलेगी और रविवार को दोपहर 1.35 बजे रेणिगुटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये ट्रेन 03 फरवरी 2020 तक हर सोमवार को रेणिगुंटा से रात 8.30 बजे चलेगी और बुधवार को दोपहर 12.20 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
शिरडी के लिए चलाई भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ( Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited ) ने नए साल में शिरडी जा कर दर्शन करने के लिए आकर्षक टूर पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर पैकज का नाम Shirdi Special रखा गया है. IRCTC की ओर से चलाई जा रही शिरडी स्पेशल ट्रेन 07.01.2020 को मदुरै (Madurai) से रात 01.30 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन में मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृधाचलम, विल्लुपुरम, चेन्नई एग्मोर से बोडिंग की जा सकेगी.
इन जगहों के कराए जाएंगे दर्शन
IRCTC की इस शिरडी स्पेशल ट्रेन से आपको शिरडी में साईं बाबा के दर्शन तो कराए ही जाएंगे इसके अलावा आपको पंढरपुर और मंत्रालयम में मंदिरों के दर्शन भी कराए जाएंगे. इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए एक व्यक्ति के लिए मात्र 5,670 रुपये देने होंगे. इस Bharat Darshan Special Tourist Train में आपको स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी. रास्ते में रात में रुकने की व्यवस्था धर्मशाला और हॉल में की जाएगी. रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा.
मिलेगा शाकाहारी खाना
IRCTC के इस टूर पैकेज में शाकाहारी भोजन मिलेगा. सुबह के समय चाय या कॉफी मिलेगी, दोपहर में लंच और रात में डिनर भी दिया जाएगा. पूरे दिन में एक लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. टूर के दौरान अगर आपको किसी तरह की दवा की जरूरत होती है तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे. वहीं अगर आपको लांड्री या किसी व्यक्तिगत काम के लिए कुछ खर्च करना होता है तो आपको करना होगा.
IRCTC के इस टूर पैकेज में शाकाहारी भोजन मिलेगा. सुबह के समय चाय या कॉफी मिलेगी, दोपहर में लंच और रात में डिनर भी दिया जाएगा. पूरे दिन में एक लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. टूर के दौरान अगर आपको किसी तरह की दवा की जरूरत होती है तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे. वहीं अगर आपको लांड्री या किसी व्यक्तिगत काम के लिए कुछ खर्च करना होता है तो आपको करना होगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Jan 06, 2020
12:53 PM IST
12:53 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़