रेल यात्री समय से पहले स्टेशन पहुंचें, इस कारण से छूट सकती है ट्रेन
पुलवामा हमले के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. विशेष तौर पर मुम्बई व दिल्ली में रेलवे स्टेशनो पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है.
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई (फाइल फोटो)
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई (फाइल फोटो)
पुलवामा हमले के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. विशेष तौर पर मुम्बई व दिल्ली में रेलवे स्टेशनो पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. रेलवे स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है. सीसीटीवी के जरिए रेलवे स्टेशनों के चप्पे- चप्पे पर नजर रखी जा रही है. सामान की गहन जांच के चलते यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में स्टेशन थोड़ा पहले पहुंचें तो बेहतर होगा.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सख्ती
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक तरफ स्टेशन पर यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है वहीं स्टेशन पर आधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं स्टेशन पर बार - बार उद्घोषणा की जा रही है कि यदि किसी भी यात्री को कोई संदिग्ध वस्तु दिखती है तो तुरंत उसकी सूचना दें. ये सामान बम हो सकता है.
मुम्बई में स्टेशनों पर कुलियों को दिया गया अलर्ट
मुम्बई रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने कुलियों को अलर्ट की जानकारी देते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा. मंडल पर विभिन्न स्टेशनों पर 500 CCTV कैमरा लगाने की प्रक्रिया चल रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
संदिग्ध गाड़ियों पर भी रखी जा रही नजर
रेलवे स्टेशनों पर आने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है. गाड़ी पर किसी तरह का संदेह होने पर उसे रोक कर तत्काल जांच की जा रही है.
03:42 PM IST