Indian railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई ये सेवा, आसान होगी यात्रा
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 24888/24887 बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर लिंक एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से ऋषिकेश तक चलाने का निर्णय लिया है.
भारतीय रेलवे ने इन रेलगाड़ियों की सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने इन रेलगाड़ियों की सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 24888/24887 बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर लिंक एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से ऋषिकेश तक चलाने का निर्णय लिया है. वहीं गाड़ी संख्या 19313/19314 इंदौर-राजेन्द्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को सप्ताह में एक बार की बजाए दो बार चलाने का निर्णय लिया गया है.
बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर लिंक एक्सप्रेस की सेवा ऋषिकेश तक बढ़ी
गाड़ी संख्या 24888 बाडमेर-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी हरिद्वार से सुबह 09.55 बजे चलेगी उसी दिन सुबह 10.50 बजे यह गाड़ी ऋषिकेश पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 24887 ऋषिकेश-हरिद्वार-बाडमेर लिंक एक्सप्रेस ऋषिकेश से सांय 05.50 बजे चलेगी. उसी दिन सांय 06.40 बजे यह गाड़ी हरिद्वार पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी हरिद्वार से सांय 07.10 बजे अपनी आगे की यात्रा पर बाडमेर के लिए रवाना होगी. विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी रायवाला जंग्शन स्टेशन पर ठहरेगी.
रास्ते और समय में कोई बदलाव नहीं
गौरतलब है कि गाड़ी संख्या 24888/24887 बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के हरिद्वार-ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच के समय, ठहराव और चलने के दिनों में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंदौर-राजेन्द्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस के फेरों में वृद्धि
रेलवे ने गाड़ी संख्या 19313/19314 इंदौर-राजेन्द्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को सप्ताह में दो बार चलाने का निर्णय लिया है. अब तक यह गाड़ी सप्ताह में एक दिन चलती थी. रेलवे ने गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिनांक 04.02.2019 से प्रत्येक बुधवार और सोमवार को जबकि इसकी वापसी सेवा 19314 राजेन्द्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 06.02.2019 से प्रत्येक शुक्रवार और बुधवार को चलाने का निर्णय लिया है.
12:00 PM IST