रेलवे ने बदला इस रेलगाड़ी का नाम, महत्वपूर्ण है ये जानकारी
भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के बीच चलने एक्सप्रेस रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 14659/14660 का नाम बदल कर “रुनिचा एक्सप्रेस” कर दिया गया है.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के बीच चलने एक्सप्रेस ट्रेन का नाम “रुनिचा एक्सप्रेस” रखा गया (फाइल फोटो)
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के बीच चलने एक्सप्रेस ट्रेन का नाम “रुनिचा एक्सप्रेस” रखा गया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के बीच चलने एक्सप्रेस रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 14659/14660 का नाम बदल कर “रुनिचा एक्सप्रेस” कर दिया गया है. दिल्ली –जैसलमेर- दिल्ली एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नाम तत्काल प्रभाव से “रुनिचा एक्सप्रेस” कर दिया गया है.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकती है ये गाड़ी
रास्ते में यह रेलगाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, कालीपुर, रेवाड़ी, हरसौली, कैथल, अलवर, मालाखेडा, राजगढ़, राजगढ़, बसवा, बांदीकुंई, दौसा, जयपुर गांधीनगर, जयपुर, असलपुर जोबनेर, फुलेरा, नावा, मकराना, देगाना, मेरता रोड, जोधपुर, आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चलने के समय में नहीं हुआ कोई बदलाव
इस रेलगाड़ी के चलने के समय या मार्ग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
09:07 AM IST