रेलवे ने नई हमसफर ट्रेनों का किया ऐलान, होली पर U.P और बिहार जाने को मिलेगा कन्फर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के Western जोन ने होली पर रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन तीन ट्रेनों को स्पेशल फेयर के साथ चलाया जाएगा. एक ट्रेन बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) से गया (Gaya), बांद्रा टर्मिनस से बरौनी (Barauni) और अहमदाबाद (Ahmedabad) से पटना (Patna) के बीच चलाया जाएगा. हर स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएगी. इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 26 फरवरी 2020 बजे से शुरू हो गई है.
रेलवे ने होली पर चलाई ये स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)
रेलवे ने होली पर चलाई ये स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)