रेलवे ने बिहार के लिए चलाई ये दो स्पेशल ट्रेनें, होली मना कर लौट रहे लोगों को होगी सहूलियत
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. वहीं एक ट्रेन सहरसा से अम्बाला के बीच चलाई गई है. ये ट्रेन खास तौर पर होली पर घर से लौट रहे लोगों की मांग को देखते हुए चलाई गई है.
भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. वहीं एक ट्रेन सहरसा से अम्बाला के बीच चलाई गई है. ये ट्रेन खास तौर पर होली पर घर से लौट रहे लोगों की मांग को देखते हुए चलाई गई है.
पटना के लिए चलाई जा रही है ये ट्रेन
भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 02365/02366 को पटना से आनंद विहार के बीच चलाने का फैसला लिया है. ये गाड़ी पटना से 15 मार्च को चलायी जाएगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से इस ट्रेन को 16 मार्च को चलाया जाएगा. पटना से ये ट्रेन रात 8.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी. वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन 6.45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, प्रयागराज जंग्शन, कानपुर और अलीगढ़ स्टेशन पर रुकेगी.
सहरसा से अम्बाला के बीच चलेगी ये जनसाधारण ट्रेन
सहरसा से अम्बाला के बीच चलाई जा रही जनसाधारण गाड़ी संख्या 05533/05534 को सहरसा से 15 मार्च को चलाया जाएगा. जबकि अम्बाला से ये ट्रेन 17 मार्च को चलायी जाएगी. सहरसा से ये ट्रेन शाम 07 बजे चलेगी और अगले दिन रात 0.15 बजे ये ट्रेन अम्बाला पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये गाड़ी अम्बाला से दोपहर 3.10 बजे चलेगी. सहरसा ये ट्रेन 09.00 बजे सुबह पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रास्ते में इन ट्रेन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
सिमरी, बख्तियारपुर, मानसी, खगरिया, हसनपुर रोड, रुसेरा घाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेरिया, नरकटियागंज, बाघा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
10:13 AM IST