EXCLUSIVE! रेलवे का निजीकरण की ओर बड़ा कदम, अमेजन इंडिया को दी ये सेवा
EXCLUSIVE! भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपनी पार्सल सर्विस को आने वाले समय में निजी हाथों में देने की तैयारी में हैं. अमेजन इंडिया (Amazon India) की ओर से मिले प्रस्ताव के आधार पर रेलवे ने दो राजधानी ट्रेनों में पार्सल ले जाने के लिए लगने वाले एसएलआर में पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए अमेजन इंडिया को अधिकृत किया है. अमेजन को यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दी गई है.
रेलवे ने अमेजन इंडिया को दी अपनी ये सेवा (फाइल फोटो)
रेलवे ने अमेजन इंडिया को दी अपनी ये सेवा (फाइल फोटो)
EXCLUSIVE! भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपनी पार्सल सर्विस को आने वाले समय में निजी हाथों में देने की तैयारी में हैं. अमेजन इंडिया (Amazon India) की ओर से मिले प्रस्ताव के आधार पर रेलवे ने दो राजधानी ट्रेनों में पार्सल ले जाने के लिए लगने वाले एसएलआर में पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए अमेजन इंडिया को अधिकृत किया है. अमेजन को यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दी गई है. शुरुआत में अमेजन इंडिया को एक महीने के लिए रेलगाड़ियों में पार्सल ले जाने की अनुमति दी गई है. यदि सबकुछ सही रहता है तो अमेजन को दो महीने और यानी कुल तीन महीने के लिए पार्सल परिवहन की अनुमति दी जाएगी. यदि सबकुछ ठीक रहता है तो आने वाले समय में और ट्रेनें में भी पार्सल परिवहन की अनुमति निजी कंपनियों को दी जा सकती है.
रेलवे की पार्सल सेवा को अमेजन इंडिया को दिए जाने के विरोध में स्टेशन पर लोडिंग व अनलोडिंग का काम करने वाले निजी कर्मियों की यूनियन ने विरोध की घोषणा की है. भारतीय रेलवे लोडिंग अनलोडिंग वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार इन्दोरिया ने कहा कि अमेजन इंडिया को बिना किसी टेंडर के रेलवे की ओर ये यह काम दिया गया है. यदि अमेजन जैसी कंपनियों को पार्सल का काम दिया जाएगा तो हजारों की संख्या में लोग देश भर में बेरोजगार होंगे. ऐसे में रेलवे के इस निर्णय के विरोध में 31 जुलाई व 01 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों से न तो माल चढ़ाया जाएगा न उतारा जाएगा. सभी कर्मचारी इस बीच हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल में रेलवे के फार्वडिंग व क्लियरिंग एजेंटों के संगठन ने भी शामिल होने की घोषणा की है. फार्वडिंग व क्लियरिंग एजेंटों के संगठन JAFCAT के जनरल सेकेट्री अशोक बाग ने कहा कि रेलवे अपने ही बनाए हुए नियमों की अंदेखी कर के अमेजन को यह काम दे रहा है. अमेजन को बिना किसी टेंडर के यह काम दिया गया है. इसके विरोध में हमारा संगठन भी हड़ताल में शामिल होगा.
11:24 AM IST