ट्रेनों के जरिए दिल्ली आ रहे लोगों के लिए किए गए खास इंतजाम, जानिए किस गेट से स्टेशन से निकल सकेंगे
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों से ट्रेनें यात्रियों को लेकर बुधवार 13 मई को नई दिल्ली पहुंचेंगी. दिल्ली के बाहर ट्रेनों के जरिए आए यात्रियों को स्टेशन के बाहर निकलने के लिए भवभूती मार्ग की ओर अजमेरी गेट साइड से निकलना होगा.
दिल्ली आने वाले रेल यात्री इस गेट से निकल सकेंगे स्टेशन से बाहर (फाइल फोटो)
दिल्ली आने वाले रेल यात्री इस गेट से निकल सकेंगे स्टेशन से बाहर (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों से ट्रेनें यात्रियों को लेकर बुधवार 13 मई को नई दिल्ली पहुंचेंगी. दिल्ली के बाहर ट्रेनों के जरिए आए यात्रियों को स्टेशन के बाहर निकलने के लिए भवभूती मार्ग की ओर अजमेरी गेट साइड से निकलना होगा. इन यात्रियों को किसी और गेट से स्टेशन के बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली से जिन ट्रेनों को चलाया जा रहा है उनके यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चेम्सफोर्ड़ रोड की ओर पहाड़गंज साइड से ही इंट्री दी जाएगी.
आपका ई टिकट पास का काम करेगा
गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत जिन यात्रियों के पास कन्फर्म ई टिकट है उन्हें और वो जिस गाड़ी से आ रहे हैं उसके ड्राइवर को स्टेशन परिसर में इंट्री मिलेगी. घर से स्टेशन पहुंचने तक उनका ई टिकट ही पास के तौर पर काम करेगा. अन्य राज्यों से दिल्ली पहुंचे यात्रियों को भी ई टिकट दिखाने पर जाने दिया जाएगा.
अब तक 500 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं
रेलवे ने अलग अलग राज्यों में फंसे श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों सहित व्यक्तियों की स्पेशल ट्रेनों से उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे “श्रमिक स्पेशल” चला रहा है. 12 मई 2020 तक, देश भर के अलग अलग राज्यों से कुल 542 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं इसमें से 448 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच गई और 94 ट्रेनें रास्ते में हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन राज्यों से चलीं ट्रेनें
इन 448 ट्रेनों को आंध्र प्रदेश (1 ट्रेन), बिहार (117 ट्रेन), छत्तीसगढ़ (1 ट्रेन), हिमाचल प्रदेश (1 ट्रेन), झारखंड (27 ट्रेन), कर्नाटक (1 ट्रेन), मध्य प्रदेश (38 ट्रेनें), महाराष्ट्र (3 ट्रेनें), ओडिशा (29 ट्रेनें), राजस्थान (4 ट्रेनें), तमिलनाडु (1 ट्रेन), तेलंगाना (2 ट्रेनें), उत्तर प्रदेश (221 ट्रेनें), पश्चिम बंगाल (2 ट्रेनें) राज्यों से चलाया गया है. इन ट्रेनों के जरिए श्रमिकों को तिरुचिरापल्ली, तीतलागढ़, बरौनी, खंडवा, जगन्नाथपुर, खुर्दा रोड, प्रयागराज, छपरा, बलिया, गया, पूर्णिया, वाराणसी, दरभंगा, गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, हटिया, बस्ती, कटिहार, दानापुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा जैसे शहरों में पहुंचाया गया है. इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में चढ़ने से पहले यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया जाता है साथ ही रास्ते में फ्री में खाना और पानी दिया जाता है.
10:03 AM IST