रेल यात्रियों को आसानी से मिल सकेगा कनफर्म सीट, रेलवे ने किए ये इंतजाम
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 04 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. पूर्वोत्तर रेले ने जिन रेलगाड़ियों में प्रतीक्षा सूची काफी अधिक थी उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ऐसे में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आसानी से कनफर्म सीट मिल सकेगी.
रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में लगाए अतिरिक्त डिब्बे (फाइल फोटो)
रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में लगाए अतिरिक्त डिब्बे (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 04 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. पूर्वोत्तर रेले ने जिन रेलगाड़ियों में प्रतीक्षा सूची काफी अधिक थी उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ऐसे में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आसानी से कनफर्म सीट मिल सकेगी.
आसानी से मिलेगी कनफर्म सीट
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. गाड़ियों में ये कोच बढ़ाए जाने से यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सकेगा. इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के चलने के काफी समय पहले ही वेटिंग लिस्ट कम हो जाएगी. इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ टिकट दलालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 28 एवं 30 जुलाई 2019 को गोरखपुर से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 29 एवं 31 जुलाई, 2019 को पनवेल से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 29 जुलाई, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 जुलाई, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
10:23 AM IST