Indian Railways: देश के 200 रेलवे स्टेशन को किया जाएगा अपग्रेड, चलेंगी 400 वंदे भारत ट्रेन, जानें सरकार का मास्टर प्लान
Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देशभर में 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 47 रेलवे स्टेशनों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways: रेलवे मिनिस्ट्री लगातार देशभर में रेलवे और रेलवे से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने में लगी हुई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को कहा कि देशभर में कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों में आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि 47 रेलवे स्टेशनों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वहीं 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है. रेलवे का कायाकल्प हो रहा है. रेलमंत्री Ashwini Vaishnaw ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर एक कोच रखरखाव कारखाने के शिलान्यास समारोह में यह टिप्पणी की.
200 स्टेशनों के लिए बना मास्टर प्लान
उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं के अलावा प्रतीक्षा लाउंज और फूड कोर्ट सहित कई अन्य विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी."
चलेंगी 400 वंदे भारत ट्रेन
वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री के 'मंच' के रूप में काम करेंगे. वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के योगदान का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि भविष्य में देश में 400 'वंदे भारत' ट्रेन (Vande Bharat Train) होंगी. इनमें से 100 ट्रेन का निर्माण मराठवाड़ा के लातूर स्थित एक कोच फैक्टरी में किया जाएगा. कारखाने में पहले से ही आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं.
पीएम गति शक्ति योजना से जुड़ेंगे क्षेत्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti scheme) के तहत देश के सभी हिस्सों को अब या तो राजमार्गों या फिर रेलवे के माध्यम से जोड़ा जा रहा है और इस योजना के तहत मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों को भी जोड़ा जाएगा.
वैष्णव ने कहा कि औरंगाबाद स्थित कोच रखरखाव कारखाने की मौजूदा क्षमता 18 कोच है, लेकिन महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इसे बढ़ाकर 24 कोच किए जाने की मांग की है. रेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को दानवे की मांग की समीक्षा करने और अगले 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
09:48 PM IST