यूपी, बिहार समेत इन 5 राज्य के यात्रियों के लिए 1 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, फटाफट चेक करें टाइमिंग और रूट
Indian Railways Holi Special Trains: भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से बिहार के दानापुर के बीच एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
यूपी, बिहार समेत इन 5 राज्य के यात्रियों के लिए 1 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, फटाफट चेक करें टाइमिंग और रूट (Reuters)
यूपी, बिहार समेत इन 5 राज्य के यात्रियों के लिए 1 और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, फटाफट चेक करें टाइमिंग और रूट (Reuters)
Indian Railways Holi Special Trains: होली के त्योहार में अब सिर्फ गिनती के ही दिन रह गए हैं. ऐसे में परिवार के साथ होली मनाने के लिए गांव जाने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासतौर पर ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है. होली को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल कई होली स्पेशल ट्रेनें चला रही है ताकि यात्रियों को अपने गांव पहुंचने में ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से बिहार के दानापुर के बीच एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
यूपी, बिहार समेत कुल 5 राज्य के यात्रियों को होगा फायदा
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये सिंकदराबाद और दानापुर के बीच चलाई जाने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन सिर्फ 1 ट्रिप लगाएगी. हालांकि, इससे तेलंगाना और बिहार के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भी हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी. पूर्व मध्य रेलवे ने इस होली स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स शेयर की हैं.
क्या है सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और रूट
सिकंदराबाद से दानापुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 07219, सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन रविवार, 5 मार्च को सुबह 10.00 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और सोमवार को रात 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 07220, दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन गुरुवार 9 मार्च को रात 20.50 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और शनिवार को भोर में 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिकंदराबाद और दानापुर के बीच चलाई जाने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा से होकर गुजरेगी.
बताते चलें कि होली के मौके पर यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए पूर्व मध्य रेल जोन से प्रस्थान करने वाली और गुजरने वाली कुल 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा चुका है. ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सेवा के लिए कुल 170 ट्रिप लगाएंगी.
09:48 PM IST