बिहार में भयानक रेल हादसेे के बाद कई ट्रेनें रद्द-कई के मार्ग बदले
बिहार में बरौनी रेलवे स्टेशन के करीब रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है.
बिहार में हुआ रेल हादसा, छह की मौत कई घायल (फाइल फोटो)
बिहार में हुआ रेल हादसा, छह की मौत कई घायल (फाइल फोटो)
बिहार में बरौनी रेलवे स्टेशन के करीब रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. हादसे के बाद इस रूट की पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया. वहीं मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
11 डिब्बे पटरी से उतरे
बिहार में बरौनी-बछवारा - हाजीपुर सिंगल लाइन पर यह बड़ा रेल हादसा हुआ है. रविवार को सुबह करीब 3:58 बजे जोगबनी से नई दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. मौके पर राहत और बचाव दल के कर्मी पहुंच चुके हैं. प्रामिक जांच में रेल हादसे की वजह रेल फ्रैक्चर माना जा रहा है.
राहत के लिए डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची
पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतरी गईं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है. अंधेरे के कारण राहत और बचाव के काम में बाधा आ रही है.
For information the train accident of 12487 Seemanchal Express, contact following Help line numbers :
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 3, 2019
Sonpur 06158221645
Hajipur 06224272230
Barauni 06279232222
Patna
06122202290/91/92.
रेलगाड़ियों का मार्ग बदला
इस हादसे के बाद इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस घटना को ध्यान में रहते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं
सोनपुर- 06158221645
हाजीपुर- 06224272230
बरौनी- 06279232222
10:01 AM IST