मुंबई जोन की इस ट्रेन का जल्द बदलने वाला है टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक
अगर आप ट्रेन से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे का टाइम-टेबल जरुर चेक कर लें. मुंबई जोन की कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
मुंबई जोन की इस ट्रेन का जल्द बदलने वाला है टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक
मुंबई जोन की इस ट्रेन का जल्द बदलने वाला है टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक
Indian Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे के टाइम-टेबल जरुर चेक कर लें. पश्चिम रेलवे द्वारा ट्वीट कर बताया गया है कि ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल के समय में 8 दिसंबर, 2023 से पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वापी और सूरत स्टेशनों पर ठहराव के समय में संशोधन किया गया है.
ट्रेनों के समय में 8 दिसंबर से किया जा रहा बदलाव
पश्चिम रेलवे द्वारा यह अधिसूचित किया गया है कि ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल के समय में 8 दिसंबर, 2023 से पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वापी एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव के समय में संशोधन किया गया है.
यात्रा से पहले एक बार करें चेक
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन की संशोधित अनुसूची का विवरण नीचे दिया गया है. ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस- भावनगर स्पेशल ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस- भावनगर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे के बजाय 09.30 बजे प्रस्थान करेगी. अब यह ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर 10.04 बजे पहुंचेगी और 10.07 बजे प्रस्थान करेगी, वापी स्टेशन पर 12.20 बजे पहुंचेगी और 12.22 बजे प्रस्थान करेगी तथा सूरत स्टेशन पर 14.00 बजे पहुंचेगी और 14.05 बजे प्रस्थान करेगी. अन्य स्टेशनों पर ठहराव समय पहले की तरह ही रहेगा.
पश्चिम रेलवे द्वारा यह अधिसूचित किया गया है कि ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल के समय में 8 दिसंबर, 2023 से पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वापी एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव के समय में संशोधन किया गया है। pic.twitter.com/Ey8kNA7rUU
— Western Railway (@WesternRly) December 2, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ट्रेनों के भी समय में हो रहा संशोधन
रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, ट्रेन संख्या 19217/18 बांद्रा टर्मिनस- वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है. ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस- वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस के समय में 2 दिसंबर, 2023 से और ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस में 3 दिसंबर 2023 से संशोधन किया जाएगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस के ओरिजिनेटिंग और गंतव्य स्टेशनों से प्रस्थान / आगमन समय में कोई बदलाव नहीं होगा. बीच के स्टेशनों पर आगमन / प्रस्थान के समय में बदलाव होगा.
ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस के समय में 2 दिसंबर, 2023 से तथा ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस में 3 दिसंबर 2023 से संशोधन किया जाएगा। pic.twitter.com/kiSsdMbCEk
— Western Railway (@WesternRly) December 2, 2023
इन रूट की ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
नागपुर डिवीजन में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, ट्रेन 13426 एसटी-एमएलडीटी (सूरत- मालदाटाउन एक्सप्रेस) दिनांक 01.12.23 और 11.12.23 को रद्द कर दी गई है.
01:54 PM IST