भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद में लिया ट्रैफिक ब्लॉक कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे ने पाटण-भीलड़ी नई लाइन पर 032 मार्च को कनेक्टिविटी कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.
भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लाॅक लिया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लाॅक लिया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने पाटण-भीलड़ी नई लाइन पर 032 मार्च को कनेक्टिविटी कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
अहमदाबाद मंडल में पाटण-भीलड़ी नई लाइन पर काम किए जाने के चलते 03 मार्च को महेसाणा से पाटण के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. 04 व 05 मार्च को जोधपुर से पालनपुर, 04 मार्च को गांधीधाम से जोधपुर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी त्था 04 व 05 मार्च को गांधीधाम से पालनपुर के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
<
पाटण-भीलड़ी नयी लाइन पर कनेक्टिविटी कार्य से
— DRM Ahmedabad (@drmadiwr) March 2, 2019
कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी
अहमदाबाद मण्डल पर पाटण-भीलड़ी नयी लाइन पर रेल यातायात प्रारंभ करने के लिए रेलवे द्वारा 03 मार्च को कनेक्टिविटी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है, तदनुसार निम्नानुसार ट्रेनें प्रभावित रहेगी।@WesternRly pic.twitter.com/xTvKH1usrB
>
भुज- पालनपुर एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द रहेगी
05 मार्च को भुज- पालनपुर एक्सप्रेस को भुज व गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
वहीं 04 मार्च को भुज से दादर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को समाध्याली - ध्रांगध्रा - विरमगाम- अहमदाबाद के परिवर्तित मार्च से चलेगी व मार्ग परिवर्तन के कारण भुज से 7.30 बजे छूटेगी.
09:35 AM IST