Indian Railway: यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने गलत तरीके से यात्रा करने वाले लोगों से वसूला 97.17 करोड़ रुपये का जुर्माना
Indian Railways: पश्चिम रेलवे के सीनियर कमर्शियल अधिकारियों की देखरेख में डेडिकेटेड टिकट चेंकिंग स्टाफ ने इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान कई टिकट चेकिंग अभियान चलाए, जिनमें 97.17 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.
Indian Railway: यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने गलत तरीके से यात्रा करने वाले लोगों से वसूला 97.17 करोड़ रुपये का जुर्माना (Konkan Railways)
Indian Railway: यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने गलत तरीके से यात्रा करने वाले लोगों से वसूला 97.17 करोड़ रुपये का जुर्माना (Konkan Railways)
Indian Railways Ticket Checking Revenue: यात्रियों को सुविधाजनक, आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल का पश्चिम रेलवे (Western Railway) मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेन, मेल ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेन और स्पेशल ट्रेनों में सख्ती से टिकट चेकिंग अभियान (Ticket Checking Drive) चलाता है ताकि बिना टिकट और अनियमित यात्रा के मामलों को रोका जा सके. पश्चिम रेलवे के सीनियर कमर्शियल अधिकारियों की देखरेख में डेडिकेटेड टिकट चेंकिंग स्टाफ ने इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान कई टिकट चेकिंग अभियान चलाए, जिनमें 97.17 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.
इस साल सामने 300 पर्सेंट ज्यादा मामले
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सिर्फ सितंबर महीने में बिना टिकट, अनियमित यात्रा और बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने के 1.59 लाख मामले सामने आए, जिनसे 9.99 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करना, अनियमित यात्रा करना और बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने के कुल 14.39 लाख मामले पकड़े गए हैं, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में करीब 300 फीसदी ज्यादा है. पश्चिम रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान ऐसे 4.79 लाख मामले पकड़े थे.
पिछले साल के मुकाबले करीब 400 पर्सेंट ज्यादा हुई जुर्माने की वसूली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से सितंबर के बीच पकड़े गए 14.39 लाख मामलों से 97.17 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान हुई वसूली से करीब 400 फीसदी ज्यादा है. पश्चिम रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान ऐसे मामलों में जुर्माने के रूप में 24.60 करोड़ रुपये की वसूली की थी. एसी लोकल ट्रेनों में अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं. इन अभियानों का ही नतीजा है कि अप्रैल, 2022 तक करीब 16,000 अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला गया.
05:21 PM IST