ट्रेनों में मिल सकेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने किया ये खास इंतजाम
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के NER जोन ने ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट और रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का ऐलान किया है. जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लम्बी है उनमें प्राथमिक्ता के आधार पर एक्स्ट्रा कोच लगाए गए हैं. इन एक्स्ट्रा कोचों को सिस्टम में फीड करने की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है.
रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाया डिब्बा, मिले सकेगा कन्फर्म टिकट (फाइल फोटो)
रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाया डिब्बा, मिले सकेगा कन्फर्म टिकट (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के NER जोन ने ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट और रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का ऐलान किया है. जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लम्बी है उनमें प्राथमिक्ता के आधार पर एक्स्ट्रा कोच लगाए गए हैं. इन एक्स्ट्रा कोचों को सिस्टम में फीड करने की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. इससे यात्रियों को गाड़ी चलने से कन्फर्म सीट मिल सकेगी. साथ ही इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ टिकट दलालों पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी.
इन ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा कोच
- ट्रेन नम्बर 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं एक्सप्रेस में 14 मार्च, 2020 को वाराणसी सिटी से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में 14 मार्च, 2020 को छपरा से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में 15 मार्च, 2020 को दिल्ली से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल गाड़ी में 13 मार्च, 2020 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी में 14 मार्च, 2020 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
NER रेलवे ने तकनीकी कारणों से इन ट्रेनों को कैंसिल किया
- 14 और 21 मार्च, 2020 को मंडुवाडीह से चलने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 15 और 22 मार्च, 2020 को जबलपुर से चलने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 15 से 26 मार्च, 2020 तक 55127/55128 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- 22 से 26 मार्च, 2020 तक 55126/55129 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- 25 और 26 मार्च, 2020 को 55125/55130 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- 24 और 25 मार्च, 2020 को गोरखपुर से चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 25 और 26 मार्च, 2020 को कानपुर अनवरगंज से चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Mar 14, 2020
04:20 PM IST
04:20 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़