स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जरूरी है ये जानकारी
रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को कई रेलगाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला किया है. कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा (फाइल फोटो)
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा (फाइल फोटो)
रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को कई रेलगाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला किया है. कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है.
नहीं चलेंगी ट्रेनें
15 अगस्त की सुबह 06.45 बजे से सुबह 08.30 बजे तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली शाहदरा स्टेशन के बीच लगभग एक घंटा 45 मिनट के लिए ट्रेनों को नहीं चलाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोई भी ट्रेन तिलक ब्रिज रेलवे पुल और भैरों ब्रिज पर खड़ी नहीं होगी.
15 अगस्त को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
- 64437 गाजियाबाद- नई दिल्ली-दिल्ली जंग्शन ईएमयू ट्रेन
- 64402 दिल्ली जंग्शन- गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन
इन ट्रेनों का रूट बदला गया
- 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली जंग्शन के बीच चलने वाली पदमावत एक्सप्रेस को साहिबाबाद- तिलक ब्रिज - नई दिल्ली होकर चलाया जायेगा
- 12225 आजमगढ़- दिल्ली जंग्शन के बीच चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली होकर चलाया जायेगा
- 14042 देहरादून-दिल्ली जंग्शन के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली होकर चलाया जायेगा
- 64004 सोनीपत-दिल्ली जंग्शन-साहिबाबाद ईएमयू को सब्जी मंडी-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा
- इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
- 51914 सहारनपुर-दिल्ली जंग्शन पैसेंजर को जरूरत पड़ने पर रास्ते में रोककर चलाया जायेगा
- 64111 खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू रेलगाड़ी को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया जायेगा
- 64558 सहारनपुर-दिल्ली एमईएमयू को जरूरत पड़ने पर गाजियाबाद में रोककर चलाया जायेगा
- 64103 अलीगढ़ जंग्शन-दिल्ली एमईएमयू को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद में रोककर चलाया जायेगा
- 74022 शामली-दिल्ली जंग्शन डीईएमयू रेलगाडी को आवश्यकता पड़ने पर नौली स्टेशन पर रोककर चलाया जायेगा
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Aug 13, 2019
05:50 PM IST
05:50 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़