रेलवे के इस स्टेशन पर बनी फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, जानिए क्या है खूबी
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (66th national film award 2019) में गैर फीचर क्लास में फिल्म ‘मधुबनी: द स्टेशन ऑफ कलर्स’ को ‘बेस्ट नैरेशन’ क्लास में नेशनल अवार्ड मिला है. मधुबनी स्टेशन की साफ-सफाई और सजावट को लेकर बनी इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों द्वारा रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर की गई मिथिला पेंटिंग को दिखाया गया है.
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में गैर फीचर क्लास में फिल्म ‘मधुबनी: द स्टेशन ऑफ कलर्स’ को ‘बेस्ट नैरेशन’ क्लास में नेशनल अवार्ड मिला है. (फाइल फोटो)
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में गैर फीचर क्लास में फिल्म ‘मधुबनी: द स्टेशन ऑफ कलर्स’ को ‘बेस्ट नैरेशन’ क्लास में नेशनल अवार्ड मिला है. (फाइल फोटो)