रेलवे की इस फैक्ट्री से निकला 100 वां लोको , यहां बनते हैं फौलादी इंजन
रेलवे के चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप की दानकुनी स्थित फैक्ट्री से सोमवार को 100 वां इंजन बन कर बाहर निकला. पश्चिम बंगाल स्थित दानकुनी में इस वर्कशॉप को रेलवे ने 2014 में लगाया था. इस वर्कशॉप से पहला इंजन मार्च 2016 में निकला था.
रेलवे के चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप की दानकुनी स्थित फैक्ट्री से सोमवार को 100 वां इंजन बन कर बाहर निकला.(फाइल फोटो)
रेलवे के चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप की दानकुनी स्थित फैक्ट्री से सोमवार को 100 वां इंजन बन कर बाहर निकला.(फाइल फोटो)