भारत का सबसे छोटा रेल रूट, सिर्फ 3 किलोमीटर में खत्म हो जाती है यात्रा, 1145 रुपये तक है टिकट की कीमत
Shortest Rail Route of Indian Railways: भारत में ट्रेनों को यातायात का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन माना जाता है. भारतीय रेल के पूरे नेटवर्क की लंबाई 67 हजार रूट किलोमीटर से भी ज्यादा है और ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.
भारत का सबसे छोटा रेल रूट, सिर्फ 3 किलोमीटर में खत्म हो जाती है यात्रा, 1145 रुपये तक है टिकट की कीमत (Reuters)
भारत का सबसे छोटा रेल रूट, सिर्फ 3 किलोमीटर में खत्म हो जाती है यात्रा, 1145 रुपये तक है टिकट की कीमत (Reuters)
Shortest Rail Route of Indian Railways: भारत में ट्रेनों को यातायात का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन माना जाता है. भारतीय रेल के पूरे नेटवर्क की लंबाई 67 हजार रूट किलोमीटर से भी ज्यादा है और ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. भारतीय रेल किसी एक वर्ग के साथ नहीं बल्कि सभी वर्गों के साथ जुड़ी हुई है. हाई क्लास लोग ट्रेनों के फर्स्ट क्लास एसी कोच में सफर करते हैं तो लोअर क्लास लोग जनरल क्लास कोच में सफर करते हैं. भारतीय रेल के बारे में ऐसी तमाम दिलचस्प बातें हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
महाराष्ट्र में है देश का सबसे छोटा रेल रूट
आज हम आपको भारतीय रेल के सबसे छोटे रूट के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आपको शायद ही कोई जानकारी होगी. भारतीय रेल के सबसे छोटे रूट की कुल लंबाई 3 किलोमीटर है. यानी भारतीय रेल नेटवर्क के दो स्टेशनों के बीच की कुल दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर है. रेलवे का ये सबसे छोटा रूट नागपुर और अजनी है.
नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के बीच की कुल दूरी 3 किलोमीटर है. भारत में किसी भी दो रेलवे स्टेशनों के बीच 3 किलोमीटर से कम दूरी नहीं है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि नागपुर और अजनी के बीच 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भी कई लोग ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं.
3 किलोमीटर के लिए फर्स्ट क्लास का किराया है 1145
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल Ixigo के मुताबिक ट्रेन के माध्यम से नागपुर और अजनी के बीच 8 से 9 मिनट में यात्रा पूरी हो जाती है. इस यात्रा के लिए जनरल क्लास का किराया 60 रुपये है, स्लीपर क्लास का किराया 175 रुपये, थर्ड एसी का किराया 500 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 750 रुपये है तो फर्स्ट क्लास का किराया 1145 रुपये है.
05:19 PM IST