Indian Railway: होली पर यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा, आसानी से मिल जाएगा कंफर्म टिकट
Holi 2022 Indian Railways News: त्योहारों पर बस और ट्रेनो में अधिक भीड़ हो जाती है जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
रेलवे ने इन ट्रेनों में लगाए हैं एक्सट्रा कोच. (पीटीआई फोटो)
रेलवे ने इन ट्रेनों में लगाए हैं एक्सट्रा कोच. (पीटीआई फोटो)
Holi 2022 Indian Railways News: होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए एक बड़ा और जरूरी कदम उठाया है. पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का निर्णय लिया है. पश्चिमी रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यात्रियों को उपलब्ध कराई है.
होली का त्योहार अधिकतर लोग अपने गांव में जाकर मनाते है. ऐसे में त्योहारों पर बस और ट्रेनो में अधिक भीड़ हो जाती है जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन रेलवे के इस फैसले से अब ट्रेन में सीट आसानी से मिलने की उम्मीद है. एक्सट्रा कोच लगने से यात्रियों को टिकट के लिए मारामारी नहीं करनी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
रेलवे ने इन ट्रेनों में लगाए हैं एक्सट्रा कोच
-12989/12990 दादर-अजमेर एक अतिरिक्त एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच लगाई जाएगी. यह ट्रेन 31 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-20484/20483 दादर-भगत की कोठी में दो अतिरिक्त एसी 3-टियर और चार स्लीपर क्लास कोच लगाए गए हैं. यह ट्रेन 31 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-14708/14707 दादर-बीकानेर में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच और पांच स्लीपर क्लास कोच लगाए गए हैं. यह ट्रेन 31 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-12490/12489 दादर-बीकानेर में एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बा जोड़ा गया है. यह ट्रेन 30 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
WR to augment & attach additional coaches in 15 pairs of trains on temporary basis, for the convenience of passengers and to clear the extra rush during the ensuing festive season & vacation period.@RailMinIndia @drmbct pic.twitter.com/gUgqiNUVm0
— Western Railway (@WesternRly) March 6, 2022
-2480/12479 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर में दो अतिरिक्त एसी 3-टियर और दो स्लीपर क्लास कोच लगाए गए हैं. यह ट्रेन 1 अप्रैल तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-12995/12996 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर इकोनॉमी, एक स्लीपर क्लास और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच हैं. यह ट्रेन 31 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-22196/22195 बांद्रा टर्मिनस-विरांगना लक्ष्मीबाई एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच के साथ. यह ट्रेन 1 मई तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-15068/15067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच. यह ट्रेन 31 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-22474/22473 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर में दो अतिरिक्त शयनयान श्रेणी के डिब्बे और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा है. यह ट्रेन 28 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-14702/14701 बांद्रा टर्मिनस - श्री गंगानगर में दो अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच हैं. यह ट्रेन 31 मार्च तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-12465/12466 इंदौर-जोधपुर में तीन अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच. यह ट्रेन 2 अप्रैल तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-14802/14801 इंदौर-जोधपुर में तीन अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच. यह ट्रेन 3 अप्रैल तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-11125/11126 रतलाम-ग्वालियर के साथ एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी डिब्बा। यह ट्रेन 1 मई तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
-21125/21126 रतलाम-भिंड में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच, यह ट्रेन 1 जून तक अपनी सेवाएं यात्रियों को देता रहेगा.
04:26 PM IST