Har Ghar Tiranga: खास अंदाज में 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा रेलवे, तिरंगे से सजाए गए इंजन, कोच, रेलवे स्टेशन, आवास
Independence Day 2022: पूर्वोत्तर रेलवे जोन में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का पूरी भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकार में आने वाले रेलवे स्टेशनों, इंजनों, ट्रेन के कोचों, सरकारी भवनों, प्रतिष्ठानों, रेलकर्मियों के आवासों आदि पर तिरंगा फहराया जा रहा है.
अपने अंदाज में 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है रेलवे (Zee Media)
अपने अंदाज में 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है रेलवे (Zee Media)
Independence Day 2022: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेल (Indian Railways) का पूर्वोत्तर रेलवे जोन में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम का पूरी भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकार में आने वाले रेलवे स्टेशनों, इंजनों, ट्रेन के कोचों, सरकारी भवनों, प्रतिष्ठानों, रेलकर्मियों के आवासों आदि पर तिरंगा फहराया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से यात्रियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें राष्ट्र के सम्मान में घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए मनाए जा रहे कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के लिए रेलवे स्टेशन को आकर्षक ढंग से लाइटिंग के माध्यम से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के 21 प्रमुख स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज फहराए जा रहे हैं. इनके अलावा अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर भी प्रमुखता से तिरंगा फहराए जाने का क्रम जारी है.
256 इंजन और 2688 कोच पर भी लगाए गए तिरंगे वाले स्टीकर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railways) ने अपने अधिकार में आने वाले 256 इंजनों पर तिरंगा के स्टीकर लगाए गए हैं. इसके अलावा 2688 कोचों में आजादी का अमृत महोत्सव के लोगो के साथ हर घर तिरंगा के संदेश वाले स्टीकर लगाए गए हैं. 173 रेलवे स्टेशनों पर 224 डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान पर आधारित क्रिएटिव डिस्प्ले प्रदर्शित किए जा रहे हैं. इसी प्रकार 148 पोस्टरों, बैनरों एवं स्टीकरों के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा की बेवसाइट की जानकारी भी दी जा रही है.
पूर्वोत्तर रेलवे के 46,816 कर्मचारी घरों पर फहराएंगे तिरंगा
पूर्वोत्तर रेलवे पर कार्यरत 46,816 रेलकर्मियों को तिरंगा उपलब्ध कराया गया है, जिन्हें वे अपने आवासों पर फहराएंगे. अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे के लगभग 4725 रेलकर्मी अपने-अपने आवासों पर तिरंगा लगा भी चुके हैं और यह संख्या 13 से 15 अगस्त के बीच शत-प्रतिशत हो जाएगी.
01:20 PM IST