हल्द्वानी हिंसा से कई ट्रेनें प्रभावित, इन गाड़ियों का स्टेशन बदला, हल्द्वानी स्टेशन पर नहीं रुकेगी रानीखेत एक्सप्रेस
Haldwani violence train affected: हल्द्वानी में हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा है असर.
Haldwani violence train affected: हल्द्वानी में हिंसा और उसके बाद लगे कर्फ्यू का असर ट्रेन की आवाजही पर भी पड़ा है. हावड़ा और देहरादून जाने वाली ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को हल्द्वानी में अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण के दौरान भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही शहर के सारे स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. वहीं, इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.
Haldwani violence train affected: देहरादून-काठगोदाम, काठगोदाम-हावड़ी जाने वाली ट्रेनें लालकुआं जेक्शन में रुकेगी
काठगोदाम -देहरादून जाने वाली दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (12092), देहरादून एक्सप्रेस (14119), काठगोदाम- हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस (13020) का संचालन लालकुआं जक्शन से होगा. वहीं, काठगोदाम से जैसलमेर तक चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन (15013/15014) हल्द्वानी स्टेशन पर नही रुकेगी. अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए है.
Haldwani violence: हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्पकर सिंह धामी, घायल पुलिसकर्मियों से की मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वनभूलपुरा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से मुलाकात की. इसके अलावा बनभूलपुरा में हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी हिंसा पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कहा, 'हल्द्वानी में प्लानिंग के तहत हिंसा हुई, छतों पर पत्थर रखे गए थे. थाने के भीतर पेट्रोल बम फेंके गए, जिंदा जलाना चाहते थे. ये कोई इंटेलिजेंस फेलियर नहीं, हिंसा करने वालों ने राज्य को चुनौती दी.'
Haldwani violence: हल्द्वानी पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, राज्य के डीजीपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा,"हमने यहां बैठक की और स्थिति का पूरा निरीक्षण किया. सरकार का भी यही विचार है कि शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी, जो देश का कानून है वो लागू किया जाएगा. जल्द से जल्द हल्द्वानी में स्थिति सामान्य की जाएगी। मेरा सभी नागरिकों से अपील है कि वह कोई भी अफवाह न फैलाएं और शांति बनाए रखें."
#WATCH उत्तराखंड: डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, "मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ मैंने यहां पर सबसे पहले बैठक की और उसके बाद हिंसा में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की। फिर हमने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया।.. जिला प्रशासन से मिले फीडबैक के बाद हमारी दो… https://t.co/qPQnCHVGnQ pic.twitter.com/j7EwKrzky3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
उत्तराखंड ने डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, 'मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ मैंने यहां पर सबसे पहले बैठक की और उसके बाद हिंसा में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की. फिर हमने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया. जिला प्रशासन से मिले फीडबैक के बाद हमारी दो प्राथमिकताएं हैं- 24 घंटे के भीतर हल्द्वानी शहर में सामान्य स्थिति बहाल करना और दूसरा- सभी उपद्रवियों की पहचान करना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना है.'
05:46 PM IST