मुरादाबाद मंडल में पटरी से उतरी ट्रेन, ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलगाड़ी के पटरी से उतर जाने से रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुलतानपुर के बीच चलने वाली सदभावना एक्सप्रेस व अम्बाला से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 24 दिसम्बर को रद्द करने का निर्णय लिया है.
मुरादाबाद मंडल में पटरी से उतरी माल गाड़ी कई यात्री गाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
मुरादाबाद मंडल में पटरी से उतरी माल गाड़ी कई यात्री गाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलगाड़ी के पटरी से उतर जाने से रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुलतानपुर के बीच चलने वाली सदभावना एक्सप्रेस व अम्बाला से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 24 दिसम्बर को रद्द करने का निर्णय लिया है. जिन यात्रियों ने पहले से इन गाड़ियों में आरक्षण करा रखा है वो टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.रेलवे ने इलाहाबाद से सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस व नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाल महामना एक्सप्रेस को भी 24 दिसम्बर को रद्द करने का निर्णया लिया है.
इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव
मुरादाबाद मंडल में माल गाड़ी के पटरी से उतरने के चलते रेलवे ने परिचालन कारणों को ध्यान में रखते हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस व बेगमपुरा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया है. श्रमजीवी एक्सप्रेस व बेगमपुरा एक्सप्रेस को 23 दिसम्बर को बुढ़वल- बाराबंकी- सीतापुर कैंट - रोजा - बरेली हो कर चलाया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेक में लदे कोयले के चलते लगा अधिक समय
मुरादाबाद मंडल में माल गाड़ी के पटरी से उतर जाने के चलते पूरा रूट बाधित हो गया. इस रूट से पटरी से उतरे डिब्बों को तो कुछ घंटों में हटा दिया गया लेकिन इन डिब्बों पर बड़े पैमाने पर कोयला लदा था जो यहां वहां फैल गया. इस कोयले को हटाने में रेलवे को समय लग रहा है.
10:53 AM IST