यूपी, बिहार, बंगाल समेत 6 राज्य के यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, अब जुलाई तक चलाई जाएगी ये स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश के रानी कमलापति और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सेवाओं में 13-13 ट्रिप की बढ़ोतरी की जा रही है.
यूपी, बिहार, बंगाल समेत 6 राज्य के यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, अब जुलाई तक चलाई जाएगी ये स्पेशल ट्रेन (Reuters)
यूपी, बिहार, बंगाल समेत 6 राज्य के यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, अब जुलाई तक चलाई जाएगी ये स्पेशल ट्रेन (Reuters)
Indian Railways: भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. जिससे यूपी, बिहार समेत कुल 6 राज्य के यात्रियों को जबरदस्त फायदा होगा. उत्तर मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश के रानी कमलापति और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सेवाओं में 13-13 ट्रिप की बढ़ोतरी की जा रही है. रेलवे के इस फैसले से 6 राज्यों के हजारों यात्रियों को फायदा होगा. बताते चलें कि रानी कमलापति (मध्य प्रदेश) और अगरतला (त्रिपुरा) के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से होकर गुजरती है.
क्या है रानी कमलापति - अगरतला स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रानी कमलापति से अगरतला (Rani Kamlapati to Agartala) तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01665, रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 15.30 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और शनिवार को शाम 19.55 बजे अगरतला पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में, अगरतला से रानी कमलापति तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01666, अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को शाम 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
कमलापति - अगरतला स्पेशल ट्रेन का रूट और स्टॉपेज
बताते चलें कि रानी कमलापति और अगरतला के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगईगांव, रंगिया, गुवाहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज, धर्मनगर, कुमारघाट, आमबासा और तेलियामुरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरती है.
08:49 PM IST